तिमारपुर सीट पर क्या है चुनावी माहौल? कैसा रहा है चुनावी इतिहास

Delhi Election 2025: दिल्ली के तिमारपुर सीट पर सियासी माहौल खूब गरम है. तीनों ही राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. आइए इस सीट का सियासी माहौल कैसा रहा है जानते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | January 16, 2025 6:59 PM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बार दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच इस सीट पर कांटे की टक्कर की संभावना जताई जा रही है. आम आदमी पार्टी इस सीट पर अपनी जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश में है, वहीं बीजेपी तीन दशकों बाद इस सीट पर विजय प्राप्त करने का प्रयास कर रही है.

तीन बार से लगातार जीत रही AAP

तिमारपुर सीट दिल्ली के सेंट्रल जिला के अंतर्गत आती है, जो दिल्ली की 11 विधानसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी. AAP के प्रत्याशी दिलीप पांडे ने बीजेपी के सुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू) को हराकर 24,144 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही थी. 2013 और 2015 के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की, और 2020 में दिलीप पांडे की जीत के साथ पार्टी ने अपनी जीत की हैट्रिक भी पूरी की.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में भाजपा कर सकती है इन 4 चुनावी रणनीतियों पर फोकस

राजनीतिक बदलाव की गवाह रही है तिरमारपुर सीट

यह सीट पहले भी कई बार राजनीतिक बदलावों का गवाह रही है. 1993 में बीजेपी ने यहां पहली जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद से कांग्रेस ने इस सीट पर लगातार 3 बार जीत हासिल की. 1998 से लेकर 2008 तक कांग्रेस का इस सीट पर कब्जा रहा, जिसमें सुरिंदर पाल सिंह ने भी कड़ी टक्कर दी. इस सीट पर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा में रोमांचक मुकाबला देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली में AAP ने 70 , कांग्रेस 48 और बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की जारी की सूची, किसे कहां से मिला टिकट?, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें.. नूपुर शर्मा का दिल्ली में चुनाव लड़ने की अटकलें तेज, इस सीट से उतार सकती है पार्टी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version