Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में सबसे अमीर बीजेपी नेता करनैल सिंह हैं. जबकि सबसे गरीब उम्मीदवार अशोक कुमार हैं, जो स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 5 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो अरबपति हैं.
अरबपति उम्मीदवार की सूची
करनैल सिंह – (शकूर बस्ती से बीजेपी उम्मीदवार) – कुल संपत्ति – 2596736090 यानी 259 Crore+
मनजिंदर सिंह सिरसा – (राजौरी गार्डन से बीजेपी उम्मीदवार), कुल संपत्ति – 2,48,85,52,444 यानी 248 Crore+
गुरचरण सिंह (राजू) – (कृष्णा नगर से कांग्रेस उम्मीदवार), कुल संपत्ति – 1,30,90,52,000 यानी 130 Crore+
परवेश साहिब सिंह – (नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार), कुल संपत्ति – 1,15,63,83,180 यानी 115 Crore+
धनवती चंदेला – (राजौरी गार्डन से AAP उम्मीदवार), कुल संपत्ति – 1,09,90,05,522 यानी 109 Crore+
यह भी पढ़ें: Ammonia In Yamuna Water: यमुना के पानी में अमोनिया बढ़ने का दावा, AAP की शिकायत पर EC ने हरियाणा से मांगा जवाब
सबसे गरीब उम्मीदवार की सूची
अशोक कुमार – (अंबेडकर नगर से स्वतंत्र उम्मीदवार), कुल संपत्ति – 6,586 रुपये
अनीता – (नई दिल्ली सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार), कुल संपत्ति – 9,500 रुपये
खिलखिलाकर – (मंगोल पुरी से स्वतंत्र उम्मीदवार), कुल संपत्ति – 10,000
शून्य संपत्ति वाले उम्मीदवार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जिनके पास एक भी संपत्ति नहीं है.
शबाना – सीलम पुर सीट से राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार.
योगेश कुमार – मटियाला सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार.
मोहिंदर सिंह – राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार
सबसे बड़ा कर्जदार उम्मीदवार
परवेश साहिब सिंह – (नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार), कुल देनदारी – 74,36,64,614 यानी 74 Crore+
मनजिंदर सिंह सिरसा – (राजौरी गार्डन से बीजेपी उम्मीदवार), कुल देनदारी – 57,68,03,791 यानी 57 Crore+
राज कुमार आनंद – (पटेल नगर से बीजेपी उम्मीदवार), कुल देनदारी – 35,09,08,528 यानी 35 Crore+
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार