केजरीवाल ने बीजेपी पर किया करारा हमला
केजरीवाल ने कहा कि यदि 5 जनवरी को चुनाव में जनता ने बीजेपी को वोट दिया तो फ्री बिजली की सुविधा बंद हो जाएगी और बिजली बिल 5000 रुपये तक पहुंच सकता है. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के ताजा बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर दिल्ली में सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली में गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं को पूरी तरह से खत्म कर देगी, जिससे दिल्लीवासियों को हर महीने 25,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं
किराड़ी सीट पर AAP ने अनिल झा को दिया है टिकट
आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक ऋतुराज झा का टिकट काटकर भाजपा के दो बार विधायक रहे अनिल झा काे मैदान में उतारकर तीसरी बार जीत हासिल करने की कोशिश में है. वहीं भाजपा ने भी पूर्वांचली बजरंग शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस की ओर से राजेश गुप्ता प्रत्याशी बनाए गए हैं. इस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी काफी अधिक हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की नजर मुस्लिम मतदाताओं को साधने की है, जबकि भाजपा पूर्वांचली और अन्य वर्ग को साधकर चुनाव जीतने की कोशिश में है.
यह भी पढ़ें.. ChatGPT और Gemini को टक्कर देगा भारत, जल्द लॉन्च होगा अपना AI मॉडल, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें.. सावधान! 5 फरवरी को बंद रहेंगे दिल्ली के सभी दुकान, व्यापारी संगठन ने किया ऐलान