AAP Revised Candidates List: AAP ने दो सीटों पर बदले उम्मीदवार, नरेला और हरिनगर से अब इन्हें दिया टिकट
AAP Revised Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन शुरू हो गई है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं. नरेला और हरिनगर सीट से नये उम्मीदवार को मौका दिया है.
By ArbindKumar Mishra | January 15, 2025 4:59 PM
AAP Revised Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने नरेला और हरिनगर सीट से घोषित उम्मीदवार को हटा दिया है. अब दानों सीटों पर नये उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. आप ने नरेला ने शरद चौहान और हरिनगर से सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार बनाया है. नरेला सीट से कांग्रेस ने अरुणा कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी ने राज करण खत्री को मैदान में उतारा है.
आप इससे पहले इन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था
आम आदमी पार्टी ने इससे पहले नरेला से दिनेश भारद्वाज को मैदान में उतारा था. जबकि हरिनगर से राज कुमारी को टिकट दिया था.