नूपुर शर्मा का दिल्ली में चुनाव लड़ने की अटकलें तेज, इस सीट से उतार सकती है पार्टी
Delhi Elections 2025: बीजेपी इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को उतार सकती है. उनके चुनाव लड़ने की चर्चा बाबरपुर सीट से है.
By Ayush Raj Dwivedi | January 16, 2025 6:46 PM
Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव में नूपुर शर्मा के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी इस बार नूपुर शर्मा को चुनाव लड़वा सकती है. नपुर शर्मा पिछले तीन सालों से ऐक्टिव पॉलिटिक्स से बाहर हैं. उनपर पैगम्बर साहब पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. बीजेपी ने अभी उम्मीदवारों की दूसरी सूची नहीं जारी की है. दिल्ली में वोटिंग 5 फरवरी को होना है और 8 को नतीजे भी आएंगे. बीजेपी अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट बहुत जल्द जारी कर सकती है. पहली लिस्ट में 29 लोगों का ऐलान किया था.
बाबरपुर से चुनाव लड़ने की अटकलें
बाबरपुर विधानसभा सीट पूर्वी दिल्ली में आता है. इस सीट पर मौजूदा विधायक दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता गोपाल राय हैं. नूपुर शर्मा को लेकर चर्चा इसी सीट से चल रही है. आम आदमी पार्टी ने इस बार फिर से गोपाल राय पर ही भरोसा जताया है. उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी आलाकमान इस बार पर चर्चा कर रही कि नूपुर शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा जाए.
नूपुर शर्मा जून 2022 तक बीजेपी की प्रवक्ता रह चुकी हैं. आपने अक्सर टीवी डिबेट शो में उनको देखा होगा. साल 2022 में पैगम्बर साहब पर विवादित टिप्पणी करने के कारण उनको पार्टी ने सस्पेन्ड कर दिया था. उसके बाद से वो पॉलिटिक्स से दूर हैं. उनके इस विवादित बयान पर कई देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की थी. अब अगर पार्टी नूपुर शर्मा को टिकट अगर देती है तो इतना निश्चित है कि विपक्ष जोर शोर से इस मुद्दे को उठाएगा.