Delhi Elections Results : 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी का डंका, इन 10 प्रत्याशियों की जीत पक्की
Delhi Elections Results : दिल्ली चुनाव में बीजेपी के 10 नेता 10 हजार से अधिक मतों से बढ़त चुके हैं और उनकी जीत तय मानी जा रही है.
By Rajneesh Anand | February 8, 2025 12:27 PM
Delhi Elections Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के अबतक जो रुझान सामने आए हैं, उसके अनुसार दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है. 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी शानदार तरीके से हुई है. अबतक के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी के कुछ प्रत्याशी शानदार बढ़त बनाए हुए हैं और उनकी जीत पक्की मानी जा रही है.
मुस्लिम क्षेत्र में भी बीजेपी की जीत पक्की
मुस्लिम बहुत क्षेत्र में भी इस बार बीजेपी ने झंडा बुलंद किया है. मुस्तफाबाद से मोहन बिष्ट 42069 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें अबतक 69308 वोट मिल चुके हैं. आप के आदिल अहमद खान को 27239 वोट मिले हैं, जबकि एआईएमएआईएम के ताहिर हुसैन को 6676 वोट मिले हैं. इनके अलावा बीजेपी के दस अन्य उम्मीदवार भी अपनी-अपनी सीट से 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं जिनकी जीत तय मानी जा रही है.
1. रिठाला से कुलवंत राणा 18148 वोट से आगे चल रहे हैं
2. बवाना से रविंदर इंद्र जे सिंह 12143 वोट से आगे चल रहे हैं
3. शालीमारबाग से रेखा गुप्ता 14146 वोट से आगे चल रही हैं
4. जनकपुरी से आशीष सूद 10596 वोट से आगे चल रहे हैं
5. नजफगढ़ से नीलम पहलवान 12681 वोट से आगे चल रही हैं
6. पटपड़गंज से रवींद्र सिंह नेगी (रवि नेगी) 11989 वोट से आगे चल रहे हैं
7. विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा 13756 वोट से आगे चल रहे हैं
8. घोंदा से अजय महावर 13741 वोट से आगे चल रहे हैं
9. मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट 36685 वोट से आगे चल रहे हैं
10. करावलनगर से कपिल मिश्रा 20351 वोट से आगे चल रहे हैं.