Delhi Elections Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है और 69 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. महिला उम्मीदवारी की चर्चा करें तो जिनपर हमारी विशेष नजर थी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा होता नजर नहीं आ रहा है. मुख्यमंत्री आतिशी सहित कांग्रेस की अलका लांबा भी पिछड़ रही हैं.
आतिशी और अलका लांबा भी पिछड़ीं
विधानसभा चुनाव में 96 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से सबसे चर्चित चेहरा यानी मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से पीछे चल रही हैं. वहीं इसी सीट से कांग्रेस की नेता अलका लांबा भी पीछे चल रही हैं. कालकाजी सीट से बीजेपी के रमेश विधूड़ी आगे चल रहे हैं, उन्हें अबतक हुए दो राउंड की गिनती में 8807 मत मिले हैं. आतिशी को 7465 वोट मिले हैं, जबकि अलका लांबा को महज 782 वोट मिले हैं. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तान्या सिंह को सिर्फ 32 वोट मिले हैं.
ओखला सीट से अरीबा खान भी पीछे
ओखला सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार अरीबा खान भी पीछे चल रही हैं. उन्हें पहले राउंड की गिनती में महज 475 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के मनीष चौधरी 4955 वोट पाकर सबसे आगे चल रहे हैं. इस सीट पर एक और महिला उम्मीदवार हैं, रिजवान खातून जिन्हें सिर्फ सात वोट मिले हैं.
वजीरपुर सीट से रागिनी नायक सहित तीन महिला उम्मीदवार पिछड़ीं
वजीरपुर विधानसभा सीट से तीन महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और तीनों ही पीछे चल रहे हैं. वजीरपुर सीट से आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता आगे चल रहे हैं. बीजेपी की पूनम शर्मा दूसरे स्थान पर हैं और उन्हें 4142 वोट मिले हैं. कांग्रेस की रागिनी नायक को 729 वोट मिले हैं, जबकि गरीब एकता पार्टी की शीला देवी को 23 वोट मिले हैं.
शिखा राय, नीलम पहलवान और रेखा गुप्ता आगे
अभी तक जो परिणाम सामने आए हैं, उनमें महिला उम्मीदवारों में बीजेपी की शिखा राय ग्रेटर कैलाश से, नजफगढ़ से नीलम पहलवान और शालीमार बाग से रेखा गुप्ता आगे चल रही हैं. शिखा राय को 3 राउंड की गिनती में 11375 वोट मिले हैं. आप के सौरभ भारद्वाज को 8792 वोट मिले हैं और वे दूसरे नंबर पर हैं. इस सीट पर एक और महिला उम्मीदवार नियति चौधरी हैं, जो बहुजन समाज पार्टी की हैं उन्हें मात्र 52 वोट मिले हैं. शालीमार बाग से रेखा गुप्ता को 45638 वोट मिले हैं और आठ राउंड की गिनती के बाद उनकी जीत तय मानी जा रही है. नजफगढ़ से बीजेपी की नीलम गुप्ता आगे चल रही हैं. उन्होंने 49302 वोटों के साथ बड़ी बढ़त बना ली है.
इसे भी पढ़ें :Elections Results Delhi 2025 : शुरुआती रुझानों में बीजेपी की बल्ले –बल्ले, आप को झटका
Delhi Elections Results : आतिशी, अलका और अरीबा सहित इन 5 महिला उम्मीदवारों पर है सबकी नजर
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार