Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया को 7 दिनों की ईडी रिमांड, जानिए ED के 5 बड़े आरोप

Delhi Excise Policy: ईडी ने बीते दिन यानी गुरुवार को आम नेता मनीष सिसोदिया से 8 घंटे की मैराथन पूछताछ की थी. ईडी ने तिहाड़ जेल में ही सिसोदिया से पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को गिरफ्तार कर लिया था. आज इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2023 5:14 PM
an image

Delhi Excise Policy: प्रवर्तन निदेशालय ने आज यानी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. इस दौरान ईडी (ED) ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी. कोर्ट में ईडी ने मामले को लेकर कहा कि सिसोदिया ने गलत बयान दिए हैं हमें पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए उनका अन्य लोगों से आमना-सामना कराना होगा. गौरतलब है कि इससे पहले सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. आज सिसोदिया के बेल पिटीशन पर सुनवाई होनी थी.

ईडी के आरोप: ईडी ने बीते दिन यानी गुरुवार को आम नेता मनीष सिसोदिया से 8 घंटे की मैराथन पूछताछ की थी. ईडी ने तिहाड़ जेल में ही सिसोदिया से पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी की गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां ईडी ने उनपर कई बड़े आरोप लगाये. इस बीच ईडी ने कोर्ट से सिसोदिया की 10 दिनों की रिमांड की मांग की.

ईडी के बड़े आरोप: कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने मनीष सिसोदिया पर बड़े आरोप लगाए.

1.  दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर ईडी ने अदालत में कहा कि मनीष सिसोदिया ने अपने फोन और अन्य सबूत नष्ट किए हैं.  ईडी ने कहा कि सिसोदिया ने दूसरे लोगों द्वारा खरीदे गए फोन का इस्तेमाल किया.

2. ईडी ने कोर्ट में आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया की रिमांड हिरासत के दौरान हम मामले में धन के लेनदेन की जांच करेंगे. ईडी ने कहा कि सिसोदिया का बयान अन्य लोगों के बयान के विपरीत है.

3. ईडी ने अदालत में कहा कि सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में गलत बयान दिए हैं. ईडी ने कहा कि हमें पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए उनका अन्य लोगों से आमना-सामना कराना होगा.

4. ईडी  ने कोर्ट में दावा किया दिल्ली की नई शराब नीति से दक्षिण की कंपनियों को लाभ पहुंचाया गया है. इस नीति से बड़े कारोबारियों को फायदा पहुंचाया का काम किया गया है.

5. ईडी ने कोर्ट में यह भी कहा कि सिसोदिया के कहने पर शराब नीति के नियम में बदलाव किए गए. अवैध कमाई की व्यवस्था बनाई गई. थोक व्यापार का हिस्सा खास लोगों के बीच बांटा गया.

सिसोदिया के वकील ने कही ये बात: वहीं, दिल्ली आबकारी नीति मामले पर सुनवाई के बीच मनीष सिसोदिया के वकील ने अदालत से कहा कि समय आ गया है कि कोर्ट ऐसी गिरफ्तारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए. उन्होंने कहा कि पीएमएलए (धन-शोधन निवारण अधिनियम) को बेहद कठोर बताते हुए कहा कि सिसोदिया को जेल में रखने के लिए ही गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उन्होंने कोर्ट में कहा कि ईडी को मेरे सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला, मामला पूरी तरह से अफवाह पर आधारित है.
भाषा इनपुट के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version