नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने दिल्ली के नगर निगमों के लिये पार्टी के प्रभारी दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में सोमवार को निगम कमर्चारियों के साथ उनके वेतन का भुगतान नहीं होने को लेकर प्रदर्शन किया.
Also Read: देश में अबतक कोरोना को 32 लाख से ज्यादा लोग दे चुके हैं मात, मृत्युदर भी 1.7 फीसद हुई
यहां सिविक सेंटर में यह प्रदर्शन किया गया. संवाददाताओं से बात करते हुए आप के वरिष्ठ नेता पाठक ने मांग की कि या तो भाजपा शासित नगर निगम कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करे अथवा तत्काल इस्तीफा दे. उन्होंने कहा, ” भाजपा को लोगों को बरगलाने का काम बंद करना चाहिए और वे या तो एमसीडी कर्मचारियों का तत्काल वेतन दें अथवा इस्तीफा दें.
अगर भाजपा को लगता है कि वो MCD कर्मचारियों का वेतन खा कर बच जाएगी तो ऐसा बिलकुल नहीं है, आप आदमी पार्टी सड़क से ले कर सदन तक लड़ाई लड़ेगी और कर्मचारियों को वेतन दिलवा कर रहेगी। #भाजपाMCDछोड़ो pic.twitter.com/YuEb7SJQnG
— Rohit Kumar Mehraulia MLA (@KumarMehraulia) September 7, 2020
आप इतने ही बजट में इसे बेहतर तरीके से चला सकती है. करीब छह महीने से निगम कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है . ” पाठक ने कहा कि जब तक कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया जाता, तब तक आप का विरोध जारी रहेगा.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार