दिल्ली में इस दिन मिलेगा महिला सम्मान का पैसा, सरकार जल्द करेगी ऐलान
Mahila Samman Yojana: दिल्ली सरकार बहुत जल्द महिला सम्मान योजना का पैसा महिलाओं के खाते में भेज सकती है. सरकार का प्लान 8 मार्च महिला दिवस पर देने का है.
By Ayush Raj Dwivedi | March 1, 2025 9:55 PM
Mahila Samman Yojana: दिल्ली सरकार 8 मार्च से महिला सम्मान योजना की शुरुआत कर सकती है. जानकारी के अनुसार सरकार महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपए डाल सकती है. इस कार्यक्रम में जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं. हालाकि अभी इसकी कोई सूचना नही आई है. एक से दो दिनों में नियम और शर्तें लागू की जा सकती है.
होली से पहले लगे करने का नजप ने किया था वादा
होली मार्च महीने में है और बीजेपी ने महिला सम्मान की राशि इससे पहले जारी कर सकती है. बीजेपी ने चुनाव में इसको लेकर बाद वादा किया था और बाद में सरकार बनने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा था कि हमारी सरकार इसे जरूर पूरा करेगी. बीजेपी का प्रयास है कि महिला दिवस के दिन इसको जारी किया जाए.
बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या कुछ था खास
2500 की आर्थिक मदद हर गरीब महिला को प्रति माह
21000 की आर्थिक मदद और 6 पोषण किट हर गर्भवती महिला को
500 में एलपीजी सिलेंडर हर गरीब परिवार की महिला को, होली और दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त
पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना करेंगे लागू
10 लाख तक का मुफ्त इलाज सभी वरिष्ठ नागरिकों को और नि-शुल्क ओपीडी चिकित्सा और डायग्नोस्टिक सेवा भी
वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह और 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा और परित्यक्ता महिलाओं की पेंशन 2500 रुपये से बढ़ाकर प्रति माह 3000 रुपये करने का वादा.