दिल्ली में आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले, 60 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवा
Delhi Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर शाम अचानक मौसम ने करवट ले ली है. कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं. तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है.
By Pritish Sahay | May 21, 2025 11:14 PM
Delhi Heavy Rain Alert: दिल्ली- एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार को यहां तेज हवा के साथ बारिश हुई. कई इलाकों में ओले भी गिरे. मौसम विभाग के मुताबिक करीब 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवा चली. आंधी में कई पेड़ सड़कों पर गिर गए.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई।
दिल्ली में अचानक से मौसम की करवट के कारण कई इलाकों में बारिश होने लगी. तेज बारिश और हवा के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली के फिरोजशाह रोड में अचानक झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. लोग बारिश से बचते नजर आए.
कई पेड़ तेज हवा में उखड़ गए
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई झमाझम बारिश और तेज हवा के कारण कई पेड़ जड़ से उखड़ गए. नोएडा सेक्टर 9 इलाके में भी भारी बारिश और तेज हवा के कारण कई पेड़ टूट गए. कई जड़ों से ही उखड़ गए. इसके अलावा यमुना विहार, भजनपुरा समेत कई और इलाकों में भी तेज धूल भरी आंधी चली. आंधी से पेड़ गिरने के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के चलते कई पेड़ उखड़ गए।