Delhi Heavy Rainfall: दिल्ली में रविवार की शाम जमकर बारिश हुई. जिससे कई इलाके पानी से डूब गए. सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक जाम होने से गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आ रही हैं.
Delhi Heavy Rainfall: सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त
दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एक सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. प्रत्यक्षदर्शी प्रेम चंद ने बताया, कुल 7-8 कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं. 5-6 निजी वाहन हैं और दो एंबुलेंस हैं. बारिश के कारण दीवार पहले से ही झुकी हुई थी. दुर्घटना दोपहर करीब 3.30 बजे हुई.
तिलक नगर इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या
दिल्ली में भारी बारिश के बाद तिलक नगर इलाके के पास ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. गाड़ियां रेंगती नजर आईं.
मौसम विभाग ने जारी किया था ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. आईएमडी ने भारी बारिश की संभावना जताई थी.
Also Read: Big Accident: पंजाब में बड़ा हादसा, उफनती नदी में गिरी कार, नौ लोगों की मौत दो अभी भी लापता
खराब मौसम में दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन उड़ानों के मार्ग बदले
खराब मौसम के कारण रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन उड़ानों का मार्ग बदला गया. अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया की तीन उड़ानों का मार्ग बदला गया. इनमें से दो उड़ानें जयपुर और एक लखनऊ की थी. इन उड़ानों का मार्ग सुबह 09.45 से 11.15 बजे के बीच बदला गया. एयरलाइन ने रविवार सुबह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि भारी बारिश के कारण दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे के लिए जल्दी निकलें, क्योंकि धीमी गति से यातायात और जलभराव के कारण आवाजाही में देरी हो सकती है.
बिहार में भारी बारिश, डूब गया तेज प्रताप का आवास
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार