Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया को फिर झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 23 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सिसोदिया को ईडी ने गिरफ्तार किया है.

By Pritish Sahay | May 8, 2023 3:35 PM
an image

Liquor Policy Case: एक्साइज पॉलिसी मामले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को राहत नहीं मिली है.  राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 23 मई तक के लिए बढ़ा दी है. बता दें ईडी की ओर से मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत की अवधि के खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था, जहां कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत अवधि को 23 मई तक के लिए बढ़ा दिया.

हम करते रहेंगे काम: वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से न्यायिक हिरासत बढ़ाये जाने पर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हम पटपड़गंज में काम करते रहेंगे, बीजेपी वाले कितनी भी कोशिश कर लें कोई काम नहीं रुकेगा. गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी मामले में ईडी ने भी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है.

इधर, बीजेपी ने सोमवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली आबकारी नीति मामले में निचली अदालत के एक जमानत आदेश को न्यायपालिका को प्रभावित करने और लोगों को गुमराह करने के प्रयास के तौर पर पेश कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि आप नेता अदालत के छह मई के जमानत आदेश के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल कर झूठ फैलाने के लिए संवाददाता सम्मेलन कर रहे हैं, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डरे हुए हैं और मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से अपने भाग्य को लेकर चिंतित हैं.

झठ कह रहे हैं AAP प्रवक्ता- गौरव भाटिया: गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि अदालत का जमानत आदेश उसका फैसला नहीं है. फिर भी, आम आदमी पार्टी के सभी प्रवक्ता झूठ बोल रहे हैं और यह कहने के लिए जमानत आदेश का उपयोग कर रहे हैं कि अदालत ने कहा कि मामले में किसी भी घोटाले का कोई सबूत नहीं था. उन्होंने बताया कि अदालत ने छह मई के आदेश में मामले में सह आरोपी राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को जमानत दे दी और उन्हें बरी नहीं किया. उन्होंने कहा जब इस तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है तो दिल्ली उच्च न्यायालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए. यह केवल न्यायपालिका को प्रभावित करने और जनता को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है. यह अदालत की अवमानना का मामला है.

डरे हुए हैं अरविंद करेजरावाल: भाजपा प्रवक्ता ने आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार मिटाने के वादे के साथ राजनीति में आए थे, लेकिन खुद भ्रष्टाचार के पर्याय बन गए हैं. उन्होंने कहा, केजरीवाल भ्रष्टाचार के पर्याय हैं… वह कट्टर बेईमान और शराब घोटाले के सरगना हैं. उन्होंने कहा कि आप नेता संवाददाता सम्मेलन कर रहे हैं और अदालत के जमानत आदेशों का इस्तेमाल झूठ फैलाने और लोगों को गुमराह करने के लिए कर रहे हैं, क्योंकि इस मामले में उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल अपने भाग्य को लेकर बहुत डरे हुए और चिंतित हैं.

भाषा इनपुट से साभार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version