Mahila Samman Yojana: दिल्ली की महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये, सीएम रेखा गुप्ता ने दिया बड़ा बयान
Mahila Samman Yojana: दिल्ली में रेखा गुप्ता की अगुआई में बीजेपी की सरकार बन चुकी है. 27 साल बाद सत्ता में वापसी करते ही बीजेपी सरकार एक्शन में आ गई है. सीएम रेखा गुप्ता ताबड़तोड़ फैसले ले रही हैं.
By ArbindKumar Mishra | February 20, 2025 10:20 PM
Mahila Samman Yojana: दिल्ली की सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट की पहली बैठक गुरुवार शाम को की. उसके बाद उन्होंने विभागों का भी बंटवारा कर दिया. पहली कैबिनेट में दो प्रस्ताव पारित किए गए. सीएम ने महिला सम्मान को लेकर बड़ा बयान दिया. दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी के दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने के बीजेपी के वादे पर दिए गए बयान पर दिल्ली की सीएम ने कहा, “हमारी सरकार है, एजेंडा हमारा होगा. हमें काम करने दीजिए. उन्हें हमें सब कुछ बताने की जरूरत नहीं है, उन्होंने सत्ता में रहते हुए जो करना था, कर दिया है.” कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम ने कहा, “हमने लोगों से जो वादे किए हैं, उन्हें हम पूरा करेंगे.”
जीवन का हर एक पल आपकी सेवा में : रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता ने इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “मां यमुना के आशीर्वाद से आज वरिष्ठजनों की उपस्थिति में दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. मैं दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाती हूं कि मेरे जीवन का हर एक पल आपकी सेवा में समर्पित होगा. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसी सामान्य कार्यकर्ता पर दिल्ली की जन आकांक्षाओं को पूरा करने की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दूंगी एवं मंत्रिमंडल के साथियों के साथ मिलकर विकसित दिल्ली के संकल्प को साकार करने की हरसंभव कोशिश करूंगी.”
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "We will fulfil all the commitments that we have made to the people."
On former Delhi CM Atishi's statement regarding the BJP's promise to give Rs 2500 to the women in Delhi, the Delhi CM says, "It's our government; the agenda will be ours.… pic.twitter.com/2bB8HhmWEa
21000 की आर्थिक मदद और 6 पोषण किट हर गर्भवती महिला को
500 में एलपीजी सिलेंडर हर गरीब परिवार की महिला को, होली और दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त
पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना करेंगे लागू
10 लाख तक का मुफ्त इलाज सभी वरिष्ठ नागरिकों को और नि-शुल्क ओपीडी चिकित्सा और डायग्नोस्टिक सेवा भी
वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह और 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा और परित्यक्ता महिलाओं की पेंशन 2500 रुपये से बढ़ाकर प्रति माह 3000 रुपये करने का वादा.