शपथ ग्रहण समारोह से पहले एनडीए की बड़ी बैठक
दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह से पहले एनडीए गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की एक बैठक भी दिल्ली में होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि अब भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को होगी. विधायक दल की बैठक में नेता का चयन किया जाएगा जो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा. उन्होंने बताया कि इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के ब्यौरे पर भी चर्चा की जाएगी.
बीजेपी के संगठन नेताओं की आज बड़ी बैठक
सोमवार यानी आज बीजेपी के संगठन नेताओं की बड़ी बैठक भी होने वाली है. बैठक में पार्टी नेता तरुण चुग, विनोद तावड़े, वीरेंद्र सचदेवा सहित कई और लोग शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में शपथ ग्रहण की तारीख भी तय की जा सकती है. साथ ही मेहमानों की लिस्ट पर भी फोकस किया जा सकता है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह की जगह, समय और तारीख को अंतिम रूप दिया जा चुका है. इस लिए भी रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू कर दी गई है.
कौन होगा दिल्ली का सीएम?
दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद सबसे बड़ा सवाल था दिल्ली का सीएम कौन होगा, इस सवाल का अभी भी जवाब नहीं मिला है. हालांकि मुख्यमंत्री पद के लिए कई नवनिर्वाचित विधायकों का नाम चर्चा में हैं. सीएम पद के लिए रेस में सबसे आगे जिनका नाम है उनमें प्रवेश वर्मा भी हैं. उनके अलावा दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम भी शामिल हैं. प्रवेश वर्मा ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया था. इसके अलावा वो जाट बिरादरी से आते हैं. ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है. सीएम की रेस में पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय का नाम भी शामिल है.
Also Read: रामलीला मैदान तैयार, NDA का महाजुटान, कई बड़े नेता होंगे शपथग्रहण में शामिल!