Delhi New CM: दिल्ली के नये मुख्यमंत्री और नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह कल 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा. समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा. उपराज्यपाल वीके सक्सेना दोपहर 12:35 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे.
दिल्ली के नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी सहित कई दिग्गज होंगे शामिल
दिल्ली के नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और तमाम केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कई गणमान्य लोग भी शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बनेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी किया गया आमंत्रित
नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है. इसके अलावा निवर्तमान सीएम आतिशी को भी समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है.
यह भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता या फिर.. किसके सिर सजेगा दिल्ली का ताज
रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री
रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को दिल्ली के नये मुख्यमंत्री का नाम तय करने का जिम्मा सौंपा गया था. उन्हें और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया था.
Swearing-in ceremony of the Chief Minister and new cabinet of Delhi will be held at Ramlila Maidan tomorrow, 20th Feb. The ceremony will begin at 11 am. Lt Governor VK Saxena will administer the oath to office to CM-designate and the cabinet at 12.35 pm.
— ANI (@ANI) February 19, 2025
PM Narendra Modi, Union… pic.twitter.com/XmImPXGH1w
दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार
दिल्ली में 27 साल के बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने धमाकेदार जीत दर्ज की. बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. कांग्रेस को इस बार भी शून्य से काम चलाना पड़ा.
यह भी पढ़ें: बिहार का ये नेता चुनेगा दिल्ली का अगला CM, मोदी सरकार में रखता है दबदबा
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार