तय हो गया शपथग्रहण का समय, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

Delhi New CM: दिल्ली में शपथग्रहण की काउंटडाउन शुरू हो गई है. कल सुबह 10 बजे से शपथग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा.

By Ayush Raj Dwivedi | February 19, 2025 12:10 PM
an image

Delhi New CM: दिल्ली में मुख्यमंत्री के शपथग्रहण का समय सबके सामने आ गया है. बीजेपी के तरफ से जारी पोस्टर में कल 10 बजे का समय बताया गया है. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण रामलीला मैदान में होगा. वहीं इस कार्यक्रम की पूरी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं. रामलीला मैदान में लगभग 30 हजार लोग मौजूद रहेंगे. जहां तीन मंच तैयार की जा रही है.

तीन मंच हो रहा तैयार

दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथग्रहण में तीन मंच होंगे. पहले मंच पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली के नए मुख्यमंत्री बैठेंगे. वहीं दूसरे मंच पर धर्म गुरुओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी. इस कार्यक्रम में देशभर से की वीआईपी भी पहुंचने वाले हैं. एनडीए शासित राज्यों के सीएम सहित सभी केंद्रीय मंत्री भी इसमें शामिल हो सकते हैं.

आज होगी विधायक दल की बैठक

दिल्ली में आज सीएम को लेकर दो बड़ी बैठक होने जा रही है. इस वक्त दिल्ली में बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक जारी हैवहीं आज शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक होने वाली है. इस बैठक में दिल्ली के नए सीएम पर फैसला होगा. सीएम की रेस में रेखा गुप्ता इस वक्त आगे चल रही हैं. लेकिन बीजेपी हर बार चौकने वाले नाम आगे करती है. इस बार भी कोई नया चेहरा सामने या सकता है.

कल हुई थी पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक

आज होने वाली विधायक दल की बैठक से पूर्व कल दिल्ली कार्यकाय में बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा के साथ दिल्ली प्रदेश के सभी सांसदों के साथ एक बैठक हुई थी. इस बैठक में आगे की रणनीति और दिल्ली में किसे सीएम बनाया जाए इस बात पर भी मंथन हुआ.

यह भी पढ़ें.. Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में शपथ ग्रहण की तैयारी तेज, रामलीला मैदान में लग रहे टेंट और सोफे, देखें Video

यह भी पढ़ें.. Congress: मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में जल्दबाजी पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version