Delhi News: दिल्ली की पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी नेता बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने केंद्र सरकार के साथ-साथ दिल्ली सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है. आतिशी ने कहा कि गुरुवार को बीजेपी की दिल्ली सरकार ने शपथ ली और शाम 7 बजे पहली कैबिनेट बैठक की. उन्होंने पीएम मोदी की गारंटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उनकी गारंटी सही होती को पहली कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के 2500 रुपये देने की योजना पारित होती. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने नवगठित भाजपा सरकार पर महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को पूरा नहीं कर पाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इससे यह साबित हो रहा है कि पीएम मोदी की गारंटी, गारंटी नहीं होती, वो महज एक जुमला होता है. आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आश्वासन दिया था कि पहली ही कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी जाएगी.
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार