Delhi News: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. एक पत्र लिखकर एलजी ने कहा है कि यमुना के प्रदूषित होने में आपका (केजरीवाल) का ही हाथ है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं आपको जिम्मेदार मानता हूं. अपने पत्र में दिल्ली के एलजी ने लिखा है कि ‘यमुना इस साल प्रदूषण के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. इसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से आपको जिम्मेदार ठहराऊंगा, क्योंकि आपने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और यमुना में किए जा रहे सफाई कार्य को रोक दिया था.’ एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि ‘मैंने आपसे बार-बार अनुरोध किया है कि आप व्यक्तिगत रूप से शहर में निकलें और स्थिति का आकलन करें.
संबंधित खबर
और खबरें