दिल्ली LG ने केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- यमुना प्रदूषण के आप ही जिम्मेदार, स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक भी बदहाल

Delhi News: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा की यमुना प्रदूषण के लिए मैं आपको जिम्मेदार मानूंगा. इसके अलावा वीके सक्सेना ने मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों की बदहाली के लिए भी केजरीवाल पर निशाना साधा.

By Pritish Sahay | December 23, 2024 9:17 PM
an image

Delhi News: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. एक पत्र लिखकर एलजी ने कहा है  कि यमुना के प्रदूषित होने में आपका (केजरीवाल) का ही हाथ है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं आपको जिम्मेदार मानता हूं. अपने पत्र में दिल्ली के एलजी ने लिखा है कि ‘यमुना इस साल प्रदूषण के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. इसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से आपको जिम्मेदार ठहराऊंगा, क्योंकि आपने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और यमुना में किए जा रहे सफाई कार्य को रोक दिया था.’ एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि ‘मैंने आपसे बार-बार अनुरोध किया है कि आप व्यक्तिगत रूप से शहर में निकलें और स्थिति का आकलन करें.

उन्होंने लिखा कि परसों भी मैंने आपसे सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पोस्ट के माध्यम से रंगपुरी और कापसहेड़ा जाने का अनुरोध किया था, लेकिन इस अवसर पर भी आप स्वयं वहां नहीं गए, लेकिन इसके बजाय आपने अपना घोषित अस्थायी मुख्यमंत्री भेजना उचित समझा.’

Also Read: AAP के खिलाफ बीजेपी का आरोप पत्र, केजरीवाल ने किया पलटवार- कहा- बीजेपी के पास न कोई सीएम चेहरा, न कोई एजेंडा

एलजी ने लिखी यह बात

दिल्ली के एलजी ने अपने पत्र में लिखा कि ‘ बेहतर होता कि आपने यही मुस्तैदी और चिंता, मेरे द्वारा दौरे के उपरांत चिन्हित किराड़ी, बुराड़ी, संगम विहार, गोकुलपुरी, मुंडका, नांगलोई, रानी खेड़ा, कलंदर कॉलोनी जैसे जगहों के बारे में भी दिखाई होती. मुझे प्रसन्नता होती अगर आप दिल्ली सरकार के उन स्कूलों की तरफ भी ध्यान देते, जहां एक ही कमरे में दो कक्षा के छात्र एक दूसरे की तरफ पीठ कर ghost teachers द्वारा पढ़ाये जाते हैं, उन मोहल्ला क्लीनिकों का संज्ञान लेते, जहां हालत जर्जर है और डॉक्टर बिना क्लिनिक आए, ghost मरीजों के test लिखते हैं, उन सरकारी अस्पतालों को सुधारते जहां दवाइयां उपलब्ध नहीं है, गंदगी का अंबार है और डॉक्टर नदारद रहते हैं और उन गरीबों की समस्या का समाधान करते जिनके पानी और बिजली के हजारों रुपये के बिल आ रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version