Delhi Police Raid: ‘दिल्ली पुलिस भगवंत मान के घर रेड करने पहुंची’, सीएम आतिशी ने किया दावा
Delhi Police Raid: दिल्ली की सीएम आतिशी ने गुरुवार को दावा किया कि पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित आवास पर दिल्ली पुलिस ने रेड की है. इस बीच दिल्ली पुलिस की ओर से भी बयान आया है, जिसमें कहा गया है कि उनकी ओर से किसी तरह की छापेमारी नहीं की गई है.
By Pritish Sahay | January 30, 2025 6:55 PM
Delhi Police Raid: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरमाई हुई है. इसी कड़ी में दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा किया है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान के आवास पर दिल्ली पुलिस रेड करने पहुंची है. सीएम आतिशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित आवास पर दिल्ली पुलिस रेड करने पहुंची है. “दिल्ली पुलिस भगवंत मान के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है. भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं वो नहीं दिखता. बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं. वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख को जवाब देंगे!”.
नहीं की गई है रेड- EC सूत्र
चुनाव आयोग के सूत्रों से हवाले से दावा किया जा रहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली आवास, कपूरथला हाउस पर कोई छापेमारी नहीं की है. पुलिस की मौजूदगी को लेकर कहा जा रहा है कि दिल्ली में पंजाब के सीएम भगवंत मान के आधिकारिक आवास के बाहर सुरक्षा तैनात की गई है.
The Election Commission of India has not conducted any raid on the Delhi residence of Punjab Chief Minister Bhagwant Mann, the Kapurthala House: EC sources
पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि सीविजिल ऐप पर कैश डिस्ट्रीब्यूशन की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस अधिकारियों की एक टीम कपूरथला हाउस के बाहर मौजूद है. यहां दिल्ली चुनाव अधिकारियों की एक टीम मौजूद है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई रेड नहीं की गई है. दिल्ली पुलिस सिर्फ रिटर्निंग अफसर के सहयोग के लिए पहुंची है. रिटर्निंग ऑफिसर और फ्लाइंग स्क्वायड टीम की शिकायत पर एफएसटी की सुरक्षा के लिए पुलिस से मौजूद रहने की अपील की थी.
#WATCH | Delhi | A team of Delhi Police officials are present outside Kapurthala House, where a team of Delhi election officials are present following a complaint about cash distribution was received on cVIGIL app
कपूरथला हाउस में दिल्ली चुनाव टीम के पहुंचने पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रवेश वर्मा खुलेआम नकदी बांट रहे हैं, लेकिन वे उन्हें देख नहीं सकते. वो मीडिया एक्स पर ट्वीट करके बताते हैं कि वह कहां पैसे बांटेंगे. लेकिन उनके आवास पर छापेमारी नहीं होती है. रेड की जाती है भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज के आवास पर.