Delhi Politics: जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया ने संभाली ‘आप’ की कमान, पार्टी की बैठक की करेंगे अध्यक्षता
जेल से जमानत पर बाहर निकलने के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया ने पूरी तरह से पार्टी की कमान संभाल ली है. मनीष सिसोदिया आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की होने वाली बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं.
By Kushal Singh | August 11, 2024 2:20 PM
Delhi Politics: आबकारी नीति मामले में लंबे समय तक जेल में रहने के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी जमानत पर बाहर आए हैं. जेल से बाहर आते ही उन्होंने पार्टी की कमान संभाल ली है. मनीष अब आने वाले विधनसभा चुनाव के लिए पूरी क्षमता के साथ तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने शनिवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें एकजुट रहने के लिए प्रेरित किया था. इसके साथ ही मनीष आज शाम 6 बजे आम आदमी पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेताओं शामिल होने वाले है. इस बैठक में मनीष, पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनावों पर मंथन करने वाले हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इसी बैठक से ही पार्टी आगे की रणनीति तैयार करेगी.
पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर तुरंत कड़ी मेहनत करने को कहा
मनीष सिसोदिया ने बीते दिन पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे आने वाले चुनाव के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को तुरंत कड़ी मेहनत शुरू कर देनी चाहिए ताकि हरियाणा, दिल्ली और अन्य जगहों पर विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार सुनिश्चित की जा सके. बता दें की मनीष सिसोदिया ने वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को एनडीए (NDA) के नए सहयोगियों के साथ साथ इंडी अलायंस (INDIA) गठबंधन के घटक दलों से तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही. सिसोदिया ने विपक्षी नेताओं को जेल जाने से बचाने के लिए और देश के हित के लिए एकजुट होने की अपील की है.