Delhi Stampede Video : 18 की मौत, जानें आखिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़

Delhi Stampede Video : दिल्ली में मची भगदड़ में 18 लोगों की जान गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा? देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | February 16, 2025 7:20 AM
an image

Delhi Stampede Video : दिल्ली पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 10 बजे हुई भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. हादसे के बाद के वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ कम नहीं हुई थी.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर प्रत्यक्षदर्शी रवि ने बताया, ”भगदड़ रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई. जब प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर मौजूद लोगों ने प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर ट्रेनें देखीं, तो वे इन प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ गए. ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नहीं बदले गए, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उसे नियंत्रित नहीं किया जा सका.”

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ”भीड़ हद से ज़्यादा थी, लोग (फुटओवर) ब्रिज पर जमा थे. इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. मैंने रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी, त्योहारों के दौरान भी नहीं. प्रशासन के लोग और एनडीआरएफ के जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन जब भीड़ हद से ज़्यादा हो गई, तो उन्हें नियंत्रित करना संभव नहीं था.”

भगदड़ से व्यथित हूं : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अधिकारी इससे प्रभावित सभी लोगों की सहायता में जुटे हैं. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं.’’

ये भी पढ़ें : नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में पूर्णिया के नीरज की मौत, सांसद पप्पू यादव बोले- दर्द बयां नहीं कर सकते

हादसे के बाद सबसे पहले खबर आई कि रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बनने से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण कई यात्री दम घुटने के कारण बेहोश हो गए. पहले 15 लोगों की मौत की खबर आई, जो बाद में बढ़कर 18 हो गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version