Delhi Stampede Video : दिल्ली पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 10 बजे हुई भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. हादसे के बाद के वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ कम नहीं हुई थी.
18 people including 14 women lost their lives in the stampede that occurred yesterday around 10 PM at New Delhi Railway station: Delhi Police
— ANI (@ANI) February 16, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर प्रत्यक्षदर्शी रवि ने बताया, ”भगदड़ रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई. जब प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर मौजूद लोगों ने प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर ट्रेनें देखीं, तो वे इन प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ गए. ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नहीं बदले गए, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उसे नियंत्रित नहीं किया जा सका.”
#WATCH | Delhi | Visuals from platform number 14 – one of the platforms at New Delhi Railway Station, where a stampede broke out at 10 PM, yesterday, leaving 15 people dead and several others injured pic.twitter.com/WQBeoef0Le
— ANI (@ANI) February 16, 2025
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ”भीड़ हद से ज़्यादा थी, लोग (फुटओवर) ब्रिज पर जमा थे. इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. मैंने रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी, त्योहारों के दौरान भी नहीं. प्रशासन के लोग और एनडीआरएफ के जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन जब भीड़ हद से ज़्यादा हो गई, तो उन्हें नियंत्रित करना संभव नहीं था.”
#WATCH | Stampede at New Delhi Railway Station | An eyewitness, Ravi says, "The stampede broke out around 9:30 pm… When people on platform number 13 saw trains on platforms 14 and 15 – they moved towards these platforms. The platforms of the trains were not changed, but the… pic.twitter.com/hPO61B58Lx
— ANI (@ANI) February 16, 2025
भगदड़ से व्यथित हूं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अधिकारी इससे प्रभावित सभी लोगों की सहायता में जुटे हैं. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं.’’
ये भी पढ़ें : नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में पूर्णिया के नीरज की मौत, सांसद पप्पू यादव बोले- दर्द बयां नहीं कर सकते
हादसे के बाद सबसे पहले खबर आई कि रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बनने से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण कई यात्री दम घुटने के कारण बेहोश हो गए. पहले 15 लोगों की मौत की खबर आई, जो बाद में बढ़कर 18 हो गई.
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार