Delhi Temperature: दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी! फरवरी में ही 29.7°C पहुंचा तापमान, सामान्य से 6 डिग्री अधिक

Delhi Temperature: दिल्ली में फरवरी महीने की शुरुआत से ही तापमान में इजाफा होने लगा. इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन रविवार (9 से 11 फरवरी ) के बीच दर्ज किया गया. फरवरी के शुरुआती दिनों में ही पारा 30 डिग्री के करीब पहुंच गया. जो सामान्य से लगभग 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

By Pritish Sahay | February 14, 2025 5:30 AM
an image

Delhi Temperature: दिल्ली में इस बार गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. फरवरी महीने में ही जून की गर्मी का अहसास होने लगा है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में हर दिन गर्मी बढ़ रही है. फरवरी की शुरुआत में ही अधिकतम तापमान  30 डिग्री के करीब पहुंच गया. 11 फरवरी को सफदरजंग बेस स्टेशन पर अधिकतम तापमान 29.7°  दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 6°C अधिक है.

12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान

दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस मौसम में औसत तापमान से 1.8 डिग्री अधिक है. जबकि, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में इस सप्ताह मौसम में कोई बडा बदलाव नहीं होने वाला है. 15 फरवरी को मौसमी तंत्र के कारण हल्के बादल छा सकते हैं. हालांकि इससे तापमान में कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है.

फरवरी में औसत से 4 डिग्री ज्यादा है दिल्ली का अधिकतम तापमान

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में फरवरी की शुरुआत में औसत अधिकतम तापमान 23 डिग्री के करीब होता है, जो महीने के अंत तक 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है. डिग्री सेल्सियस तापमान फरवरी के अंतिम दिनों या मार्च के पहले-दूसरे हफ्ते में देखने को मिलता है. लेकिन, इस बार दिल्ली का तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है. 10 फरवरी तक तापमान 29 डिग्री तक पहुंच गया था. हालांकि बीते दो दिन में अधिकतम तापमान में कमी आई है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.

15 जनवरी के बाद से ही तापमान में इजाफा

दिल्ली समेत उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान जनवरी महीने से ही बढ़ रहा है. फरवरी महीने में न्यूनतम तापमान दहाई अंक को भी पार गया. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाएं कमजोर हो गई हैं. काफी समय से मौसम शुष्क रह रहा है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ का असर के कारण भी मौसमी तंत्र प्रभावित हो रहा है.

एक्टिव होने वाला है पश्चिमी विक्षोभ

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 16 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक हो सकती है. इसके बाद एक और विक्षोभ जल्द ही सक्रिय हो सकता है. अनुमान है कि इसके कारण अधिकतम तापमान फिर से बढ़कर 29 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. हालांकि, इससे न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

Also Read: Rain Alert: अगले 24 घंटे में आंधी के साथ तेज बारिश, 7 राज्यों में अलर्ट, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में गिरेगा पारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version