Delhi weather: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई बारिश के बाद तापमान में कमी आई है और सोमवार (13 जनवरी) सुबह कोहरा छाया रहा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले तीन दिनों तक दिल्ली में घने कोहरे और ठंड का असर रहने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो सोमवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें घने कोहरे और ठंड का अनुमान जताया गया है। इस दौरान तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड
13 जनवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है. 14 से 16 जनवरी तक दिल्ली में घना कोहरा और गलन वाली ठंड का असर देखने को मिलेगा. रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 9 डिग्री सेल्सियस रहा.
इस समय दिल्ली की आर्द्रता का स्तर 87 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच बना हुआ है। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 6 बजे AQI 273 था, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. इसके अलावा, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, रोहिणी और वजीरपुर जैसे इलाकों में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली में AAP ने 70 , कांग्रेस 48 और बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की जारी की सूची, किसे कहां से मिला टिकट?, देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें.. पटपड़गंज से अवध ओझा के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस! अरविंद केजरीवाल ने खड़े किए सवाल
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में BJP कर रही इन फॉर्मूले पर उम्मीदवारों का चयन, पढ़ें इसके बारे में