Delhi Weather: दिल्ली में ठंड की आहट, सुबह शाम के तापमान में आने लगा है बदलाव, कर लें सर्दी की तैयारी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 अक्टूबर के बाद दिल्ली में गर्मी कम होने लगेगी. साथ ही तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी की शुरुआत अक्टूबर 15 से बाद ही हो पाएगी.

By Pritish Sahay | October 3, 2023 9:59 PM
an image

Delhi Weather: दिल्ली समेत पूरे देश से मानसून की विदाई हो गई. राजस्थान और दिल्ली में तो अब मौसम मौसम शुष्क भी होने लगा है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में बारिश नहीं होगी बल्कि तापमान में गिरावट आएगी. यानी दिल्ली में अब ठंड की दस्तक शुरू हो जाएगी. दिल्ली में दिन के समय तापमान सामान्य रह रहा है. खिली धूप में हालांकि अभी भी गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन सुबह-शाम राहत है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य स्तर के आसपास चल रहा है. वहीं, न्यूनतम तापमान में लगातार कमी आ रही है.

दो हफ्ते बाद शुरू होगी सर्दी!
दरअसल सामान्य मानसून के दौरान 15 सितंबर के बाद से ही दिल्ली का मौसम करवट लेने लगता है. तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार अगस्त और सितंबर महीने में बारिश में कमी देखी गई. सामान्य से कम बारिश हुई. इस कारण दिल्ली के लोगों को अभी भी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 अक्टूबर के बाद दिल्ली में गर्मी कम होने लगेगी. साथ ही तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी की शुरुआत अक्टूबर 15 से बाद ही हो पाएगी.

कितना रहा दिल्ली में आज का तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह हवा में ठंडक रही और न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 67 फीसदी दर्ज की गई. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम था.

Also Read: India Canada Row: भारत के एक्शन के बाद बैकफुट पर आया कनाडा, बोले ट्रूडो- रचनात्मक संबंध जारी रखेंगे

देश से मानसून की विदाई

दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान में भी मानसून की विदाई हो गई है. मौसम शुष्क हो गया है. वहीं, बारिश नहीं होने से गर्मी में इजाफा हुआ है. हालांकि इसी के साथ ही ठंड की दस्तक भी शुरू हो गई है. सुबह-शाम के तापमान में बदलाव होने लगा है. दिन में खिली धूप के कारण गर्मी में इजाफा देखा जा रहा है. लेकिन शाम के समय तापमान सामान्य से कम रह रहा है.  

भाषा इनपुट से साभार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version