Earthquake In Delhi : भूकंप से टूटी दिल्ली में नेताओं की नींद! पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल का आया रिएक्शन

Earthquake In Delhi : दिल्ली में सोमवार सुबह आए भूकंप के बाद नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सभी से शांत रहने की अपील करता हूं.

By Amitabh Kumar | February 17, 2025 7:44 AM
an image

Earthquake In Delhi : दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके लोगों ने महसूस किए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही जिसके बाद लोग अपने घरों से भागे. भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में था और वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाज सुनाई देने की खबरें हैं.

ये भी पढ़ें : Delhi Earthquake Video : पूरी बिल्डिंग हिल रही थी, लोग घर से भागे, देखें दिल्ली भूकंप का वीडियो

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई, जिसका केंद्र दिल्ली के पास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, और लिखा, ‘दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस लोगों ने किए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील करता हूं.”

भूकंप के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया

वहीं, बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने सवाल पूछते हुए एक्स पर लिखा-‘भूकंप?’. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी ऐसा ही पोस्ट एक्स पर शेयर किया. दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा- मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूँ.

ये भी पढ़ें : Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, बोले लोग- पूरा परिवार घर से बाहर भागा

कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ,‘‘ दिल्ली में भूकंप के तेज झटके, जिससे हम नींद से जाग गए। मैं उम्मीद करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि सभी सुरक्षित एवं स्वस्थ हों.”

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा-ये भूकंप काफी डरावना था ! महादेव सबको सुरक्षित रखें !

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने एक्स पर लिखा- दिल्ली में अभी एक ज़ोर का भूकंप आया. भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सब सुरक्षित होंगे.

दिल्ली-पुलिस ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

दिल्ली-पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘हम आशा करते हैं कि आप सभी सुरक्षित होंगे. किसी भी इमरजेंसी जैसी स्थिति में डायल 112 पर कॉल करें.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version