Delhi Liquor Scam: ED की बड़ी कार्रवाई, ओएसिस ग्रुप के डायरेक्टर गौतम मल्होत्रा गिरफ्तार

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व अकाली दल (SAD) के विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया है.

By Samir Kumar | February 8, 2023 12:36 PM
an image

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व अकाली दल (SAD) के विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया है. गौतम मल्होत्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है और वह शराब बनाने वाली बड़ी कंपनी ओएसिस ग्रुप के डायरेक्टर हैं.

गौतम को कोर्ट में किया जाएगा पेश

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, गौतम अदाणी को दिल्ली की कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस दौरान ईडी उन्हें हिरासत में लेने की मांग कर सकती है. बताते चलें कि गौतम मल्होत्रा पंजाब और अन्य क्षेत्रों में शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं. मालूम हो कि इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया है और उनसे पूछताछ भी की जा चुकी है.

हैदराबाद से CA बुचिबाबू गिरफ्तार

इससे पहले, दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले का मामले में बुधवार की सुबह सीबीआई ने हैदराबाद से चार्टर्ड एकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया था. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई द्वारा आज ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में CBI ने दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भूमिका और हैदराबाद स्थित थोक व खुदरा लाइसेंसधारियों और उनके लाभार्थी मालिकों को गलत लाभ पहुंचाने के आरोप में चार्टर्ड एकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला को गिरफ्तार किया है. वह भारतीय राष्ट्रीय समिति की नेता के कविता के पूर्व सहयोगी बताए जा रहे हैं. बता दें कि के कविता तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version