दिल्ली विधानसभा में भारी हंगामा, AAP के 21 विधायक 3 दिन के लिए निलंबित

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भारी हंगामा मचा है. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भीम राव अंबेडकर के तस्वीर हटाने के मामले पर हंगामा कर रहे थे. जिसके बाद स्पीकर ने सभी आम आदमी पार्टी के विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 25, 2025 12:27 PM
an image

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भारी हंगामा मचा है. विधानसभा स्पीकर ने आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया है. उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने खूब हंगामा किया है. जिसके बाद स्पीकर ने सभी को निलंबित कर दिया. बात दें कि आज रेखा गुप्ता सरकार सदन में कैग की रिपोर्ट पेश करने वाली है. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “आप विधायकों ने एलजी के अभिभाषण के दौरान बहुत ही असंवैधानिक तरीके से व्यवहार किया. सदन की गरिमा बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है…उनका (आप विधायकों का) व्यवहार निंदनीय है. निलंबन तीन बैठकों – 25, 27 और 28 फरवरी तक वैध है.”

आतिशी ने बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने सभी कार्यालय से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है…क्या बीजेपी को लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? जब हमने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नाम के नारे विधानसभा में लगाए तो AAP के विधायकों को निष्कासित कर दिया गया। जब बीजेपी के विधायकों ने मोदी जी के नारे लगाए तो उन्हें छुआ भी नहीं गया. इसका मतलब है कि बीजेपी को डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर से नफरत है और उनके नाम से नफरत है…इस अहंकार का जवाब देश की जनता उन्हें देगी. “

दिल्ली विधानसभा में CAG की रिपोर्ट पेश

दिल्ली विधानसभा में CAG की रिपोर्ट पेश कर दी गई है. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने इस रिपोर्ट को पेश किया है. सबसे पहले शराब नीति से जुड़ी रिपोर्ट को सामने रखा गया है. बात दें कि इसमें शीशमहल पर कई खुलासे हो सकते हैं. रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि सीएम आवास के नवीनीकरण में नियमों का भारी अनिमियता की गई है. इस रिपोर्ट में सीएम आवास की मरम्मत से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं. बताया गया है कि साल 2020 में 7.61 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे लेकिन अप्रैल 2022 तक इसमें 33.66 करोड़ लग चुके थे.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version