यमुना के पानी को लेकर पीएम मोदी ने बोला हमला
पीएम मोदी ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर AAP की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली में आज भी लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं और यहां की हालात में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की पहचान बदलने की जरूरत है, क्योंकि पिछले 14 और 11 सालों में जो सरकारें रहीं, उनका कोई प्रभावी बदलाव नहीं दिखा.
इसके अलावा, पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने हरियाणा पर यमुना नदी में जहरीला अमोनिया मिलाने का आरोप लगाया था. मोदी ने कहा कि यह बयान हरियाणा या दिल्ली के लोगों के लिए नहीं, बल्कि भारत के लिए अपमानजनक है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कोई विश्वास कर सकता है कि दिल्ली में रहने वाले लोग, जो यमुना का पानी पीते हैं, उनकी जान लेने के लिए हरियाणा यमुना में जहर मिलाएगा?
महाकुंभ हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के घोंडा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महाकुंभ हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा– “आज की चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में हुई दर्दनाक दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. कई लोग घायल हुए हैं. मैं लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के संपर्क में हूं.