Janakpuri Assembly Election Result 2025: जनकपुरी से बीजेपी के अशीष सूद जीते, आप प्रत्याशी 18 हजार से अधिक वोटों से हारे

Janakpuri Vidhan Sabha Chunav Result 2025: जनकपुरी सीट में जीत के लिए बीजेपी और आप जीत की कवायद में लगे हैं. बीजेपी ने एक बार फिर जनकपुरी सीट से आशीष सूद पर भरोसा जताया है. जबकि, आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदलते हुए प्रवीण कुमार को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने हरबानी कौर को उम्मीदवार बनाया है.

By Sameer Oraon | February 8, 2025 3:17 PM
an image

Janakpuri Vidhan Sabha Chunav Result 2025: जनकपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के अशीष सूद ने 18 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार को 50045 वोट मिले हैं. तीसरे स्थान पर रहने वाली हरबानी कौर को केवल 3305 वोट मिले हैं.

जनकपुरी निर्वाचन क्षेत्र 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था. जनकपुरी नौ अन्य विधानसभा क्षेत्रों – मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, उत्तम नगर, विकासपुरी, द्वारका, मटियाला और नजफगढ़ के साथ पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा बनता है. जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में सिख वोटरों की संख्या काफी ज्यादा है. बीजेपी ने इस बार के चुनाव में सिख मतदाताओं को रिझाने के काफी कोशिश की है.

बीजेपी, आप, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार

जनकपुरी सीट में जीत के लिए बीजेपी और आप जीत की कवायद में लगे हैं. बीजेपी ने एक बार फिर जनकपुरी सीट से आशीष सूद पर भरोसा जताया है. जबकि, आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदलते हुए प्रवीण कुमार को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने हरबानी कौर को उम्मीदवार बनाया है. कई स्वतंत्र उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

उम्मीदवारपार्टीवोट
परवीन कुमारआम आदमी पार्टी50220
आशीष सूदबीजेपी68986
हरबानी कौरकांग्रेस3345
रवि प्रताप रावबीएसपी
चमन लाल वर्माएजेएसपी
एमडी नवीनएनसीपी
अल्ताफ अहमदनिर्दलीय
तरूण कुमार शर्मानिर्दलीय

साल 2020 के नतीजे

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जनकपुरी सीट से आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी थी. आप उम्मीदवार राजेश ऋषि बीजेपी उम्मीदवार आशीष सूद को हराया था. राजेश ऋषि ने आशीष सूद को करीब 15 हजार वोटों से मात दी थी. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राधिका खेरा को कुल करीब 2 हजार वोट मिले थे. आप के राजेश ऋषि को 67,968 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के आशीष सूद को 53,051 वोट मिले थे. जबकि, कांग्रेस की राधिका खेरा को 2,084 वोट मिले थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version