मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्ली में 3, 4 और 5 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इस दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
बारिश से जनजीवन प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. कुछ इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. लोगों को रोजमर्रा के काम करने और आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.इसके साथ ही मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन और बस स्टॉप्स पर पानी भराव के कारण परेशानी हो रही है.
तापमान में गिरावट
लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. राज्य में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़े: Indore: ऑनलाइन गेम बना जान का दुश्मन, फ्रि फायर में 2800 रुपये हारने पर 7वी के छात्र ने की खुदखुशी
यह भी पढ़े: Encounter in Jammu and Kashmir : कुलगाम में सुरक्षाबलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन, एक आतंकी ढेर
यह भी पढ़े: Delhi Railway Station Tragedy: यात्री का सामान गिरने से नई दिल्ली स्टेशन पर मच गई भगदड़