Kirari Assembly Election Result 2025 : किराड़ी विधानसभा में AAP की बड़ी जीत, अनिल झा वत्स ने भाजपा को हराया
Kirari Assembly Election Result 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में किराड़ी सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अनिल झा वत्स ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बजरंग शुक्ला को 21,871 वोटों के अंतर से हराया.
By Amitabh Kumar | February 8, 2025 4:16 PM
Kirari Assembly Election Result 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में किराड़ी सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अनिल झा वत्स ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बजरंग शुक्ला को 21,871 वोटों के अंतर से हराया. अनिल झा वत्स को कुल 1,05,780 वोट मिले, जबकि बजरंग शुक्ला को 83,909 वोट प्राप्त हुए. कांग्रेस के राजेश कुमार गुप्ता को 6,864 वोट मिले.
किरारी सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची
उम्मीदवार
पार्टी
वोट
अनिल झा
आप
105780
जुगबीर सिंह
Bahujan Samaj Party
2128
बजरंग शुक्ला
बीजेपी
83909
राजेश कुमार गुप्ता
कांग्रेस
6864
अफ़साना सरवर
Peace Party
208
मलिक नेयाज अहमद
Aazad Samaj Party (Kanshi Ram)
885
सुदेश शर्मा
Rashtriya Manav Party
212
प्रकाश श्रीवास्तव
Independent
588
राकेश
Independent
473
किरारी निर्वाचन क्षेत्र 2020 का रिजल्ट
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में किरारी निर्वाचन क्षेत्र से आप के ऋतुराज गोविंद ने 86,312 वोट हासिल करके सीट जीती थी. बीजेपी के उम्मीदवार अनिल झा को 80,658 वोट मिले थे, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार कौशल मिश्रा को 1,830 वोट प्राप्त हुए थे.
किरारी निर्वाचन क्षेत्र 2015 का रिजल्ट
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी किरारी से आप के ऋतुराज गोविंद 97,727 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. बीजेपी के अनिल झा को 52,555 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्यूष कंठ को 2,086 वोट मिले थे.
किरारी को किसने बसाया था?
किरारी निर्वाचन क्षेत्र की स्थापना 2008 में परिसीमन के बाद हुई थी. ऐतिहासिक रूप से, किरारी को भरतपुर राज्य के जाट शासकों ने बसाया था. भौगोलिक दृष्टि से, यह दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है.