Krishna Nagar Assembly Election Result 2025: कृष्णा नगर सीट पर अनिल गोयल मारी बाजी, बीजेपी का दबदबा किया साबित

Krishna Nagar Assembly Election Result 2025: कृष्णा नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. अनिल गोयल ने शानदार जीत हासिल की. उन्होंने आम आदमी पार्टी के विकस बग्गा को 19,498 वोटों से हराया.

By Aman Kumar Pandey | February 8, 2025 4:20 PM
an image

Krishna Nagar Assembly Election Result 2025: कृष्णा नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. अनिल गोयल ने शानदार जीत हासिल की. उन्होंने आम आदमी पार्टी के विकस बग्गा को 19,498 वोटों से हराया. विकस बग्गा को 56,424 वोट मिले, जबकि अनिल गोयल को 75,922 वोट प्राप्त हुए. इसके अलावा, कांग्रेस के गुरचरण सिंह (राजू) को 9,393 वोट मिले। इस चुनावी परिणाम ने कृष्णा नगर क्षेत्र में बीजेपी का दबदबा साबित किया.

कृष्णा नगर सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवार पार्टी
डॉ. अनिल गोयलभारतीय जनता पार्टी
अमर सिंहबहुजन समाज पार्टी
गुरचरण सिंह (राजू)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
विकास बग्गा सी.ए.आम आदमी पार्टी
पूनम मैनीराष्ट्रीय युवा पार्टी
विधायक वीरेंद्र प्रधान गुर्जरसम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी
विनोद कपूरस्वतंत्र

कृष्णा नगर सीट का राजनीतिक सफर

कृष्णा नगर विधानसभा सीट का दिल्ली की राजनीति में एक अहम स्थान है. इस सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन लगातार पांच बार विधायक चुने गए थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने यहां से किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एसके बग्गा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी यह सीट वापस हासिल नहीं कर सकी.

2020 विधानसभा चुनाव का मुकाबला

2020 के विधानसभा चुनाव में कृष्णा नगर सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिला. आम आदमी पार्टी की तरफ से एसके बग्गा चुनाव लड़े, जबकि बीजेपी ने डॉक्टर अनिल गोयल को उम्मीदवार बनाया. कांग्रेस ने इस सीट से डॉक्टर अशोक कुमार वालिया को उतारा. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के एसके बग्गा ने बीजेपी के अनिल गोयल को 3,995 वोटों के अंतर से हराया.

एसके बग्गा (AAP): 72,111 वोट

डॉ. अनिल गोयल (BJP): 68,116 वोट

डॉ. अशोक कुमार वालिया (Congress): 5,079 वोट

इस सीट पर कुल 217,431 मतदाताओं में से 146,855 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदान प्रतिशत 67.60% रहा.

बीजेपी का प्रभाव और बदलाव

कृष्णा नगर सीट पहले भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ मानी जाती थी. 1993 में जब पहली बार इस सीट पर विधानसभा चुनाव हुआ, तब बीजेपी के डॉक्टर हर्षवर्धन ने जीत दर्ज की. इसके बाद 1998, 2003 और 2008 के चुनावों में भी हर्षवर्धन लगातार जीतते रहे और उन्होंने इस सीट को बीजेपी का अभेद्य किला बना दिया. 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बावजूद बीजेपी ने यह सीट बरकरार रखी. उस समय हर्षवर्धन ने कांग्रेस के डॉक्टर विनोद को 43,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.

2015 में किरण बेदी को मिली हार

2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार के रूप में किरण बेदी को उतारा, लेकिन आम आदमी पार्टी के एसके बग्गा ने उन्हें 2,277 वोटों से हरा दिया.

भविष्य की राजनीतिक स्थिति

कृष्णा नगर विधानसभा सीट पर आगामी चुनावों में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. बीजेपी इस सीट को वापस हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है, जबकि आम आदमी पार्टी अपने वर्चस्व को बनाए रखने के लिए कमर कस रही है. दिल्ली की राजनीति में यह सीट हमेशा से अहम रही है और आगामी चुनाव में भी यह सीट चर्चा में बनी रहेगी. अब देखना यह होगा कि क्या बीजेपी इस सीट पर फिर से कब्जा जमा पाएगी या आम आदमी पार्टी अपना किला बरकरार रखेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version