लिव-इन पार्टनर ने महिला को जिंदा जलाया, अस्पताल में तोड़ा दम, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला के साथ लिव इन पर रह रहे शख्स ने ही उसे जला दिया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहित के साथ महिला की बहस हो गई थी, जिसके बाद गुस्से में आकर मोहित ने कथित तौर पर तारपीन का तेल डालकर आग लगा दी.

By Pritish Sahay | February 21, 2023 10:11 AM
feature

दिल्ली में लिव इन पर रह रही एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला के साथ लिव इन पर रह रहे शख्स ने ही उसे जलाया है. घटना के बाद आनन-फानन में महिला को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है. हालांकि महिला के ज्यादा गंभीर होने के कारण पुलिस उसका बयान दर्ज नहीं करा सकी. वहीं, पुलिस ने आरोपी मोहित को हिरासत में ले लिया है.

एम्स किया गया रेफर: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जानकारी पुलिस को 11 फरवरी को मिली थी. पहले महिला को दिल्ली के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स रेफर कर दिया गया. इस दौरान पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कराने की भी कोशिश की लेकिन गंभीर हालत होने के कारण बयान दर्ज कराने में महिला असमर्थ थी.

लिव इन पर रह रही थी महिला: पुलिस ने इस मामले में कहा है कि जांच में जो बातें सामने आयी है उसके मुताबिक मृतका अपने पति को छोड़कर बीते छह साल से आरोपी मोहित के साथ रह रही थी. पुलिस ने बताया कि मृतका के दो बच्चे थे. एक उसके पति से और दूसरा दूसरा मोहित से. बता दें, सोमवार को महिला ने एम्स के ट्रॉमा सेंटर में ही दम तोड़ दिया था.

Also Read: NIA Raid: टेरर फंडिंग के खिलाफ एक्शन में एनआईए, 8 राज्यों के 70 से ज्यादा जगहों पर रेड, कई हथियार बरामद

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस: महिला उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बलबीर विहार में रहती थी. पुलिस ने बताया कि वो फुटवियर फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करती थी. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहित के साथ महिला की बहस हो गई थी, जिसके बाद गुस्से में आकर मोहित ने कथित तौर पर तारपीन का तेल डालकर आग लगा दी. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version