रेखा गुप्ता के CM बनने के पीछे क्या है मध्य प्रदेश और राजस्थान कनेक्शन

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण हो गया है. बीजेपी ने ठीक उसी तरह से मुख्यमंत्री का चयन किया है जैसे मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुआ था.

By Ayush Raj Dwivedi | February 20, 2025 3:03 PM
an image

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली में नई सरकार का शपथग्रहण हो गया है. रेखा गुप्ता अब दिल्ली की कमान संभालेंगी. आज आपको रेखा गुप्ता के सीएम बनने के पीछे मध्य प्रदेश और राजस्थान कनेक्शन बताते हैं. कल विधायक दल की बैठक में प्रवेश वर्मा ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा था.

दिसंबर 2023 में राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में मुख्‍यमंत्री पद को लेकर बडी सियासी हलचल देखने को मिली थी. राजस्‍थान में जहां वसुंधरा राजे को मुख्‍यमंत्री पद की प्रमुख दावेदार माना जा रहा था, वहीं पार्टी नेतृत्व ने एक नया चेहरा सामने लाने का फैसला लिया. पार्टी ने वसुंधरा राजे को एक पर्ची पकड़ा दी, जिसके बाद उन्‍होंने भजनलाल शर्मा का नाम प्रस्‍तावित किया. यह प्रस्‍ताव सर्वसम्‍मत से स्‍वीकार किया गया और वसुंधरा राजे ने पार्टी के फैसले का सम्‍मान करते हुए भजनलाल शर्मा का समर्थन किया. ठीक इसी प्रकार लगभग दिल्ली में रेखा गुप्ता का नाम सामने आया था. अंतिम समय तक किसी को भी इस खबर की भनक तक नहीं लगी.

मध्यप्रदेश में भी बीजेपी ने खेला था दांव

वहीं, मध्‍य प्रदेश में भी कुछ इसी तरह की घटना घटी थी. यहां पर चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नाम पर लड़ा गया था और यह माना जा रहा था कि वह फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं. लेकिन पार्टी ने इस बार मुख्यमंत्री बदलने का निर्णय लिया. विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. मोहन यादव के नाम का प्रस्‍ताव रखा. बाद में, डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री के पद के लिए घोषित किया गया.

हरियाणा के जींद से रेखा गुप्ता का संबंध

हरियाणा के जींद जिले से संबंध रखने वालीं बीजेपी की विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद उनके गांव में जश्न मनाया जा रहा है. जींद के जुलाना क्षेत्र का नंदगढ़ गांव रेखा गुप्ता का पुश्तैनी गांव है. अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल ने रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री चुने जाने पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह पूरे अग्रवाल समाज और जींद के लिए गर्व का पल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version