Mahila Samriddhi Yojana : महिला समृद्धि योजना का पैसा कब आएगा? जानें इस सवाल का जवाब

Mahila Samriddhi Yojana : महिला समृद्धि योजना का पैसा कब आएगा? इस सवाल का जवाब सरकार बजट पेश करते वक्त दे सकती है.

By Amitabh Kumar | March 25, 2025 7:45 AM
an image

Mahila Samriddhi Yojana : दिल्ली सरकार मंगलवार को यानी आज विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करेगी. इस बजट में यमुना नदी की सफाई, बुनियादी ढांचा विकास और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने जैसे चुनावी वादों को लागू करने के लिए पैसा सरकार उपलब्ध करवा सकती है. इसके अलावा महिला समृद्धी योजना को लेकर भी सरकार महिलाओं के लिए बड़ा एलान कर सकती है. दिल्ली सरकार की ओर से एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम महिला समृद्धि योजना है. इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ये वादा किया था.

इस योजना को केबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. यदि आप पत्र महिला हैं तो आप आवेदन कर सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कि आवेदनकर्ता के पास कौन से दस्तावेज होने चाहिए, क्योंकि यदि ये दस्तावेज नहीं होंगे तो महिलाएं आवेदन नहीं कर पाएंगी.

किन महिलाओं को मिलेगा महिला समृद्धि योजना का लाभ

1. महिला को दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए.
2. महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
3. परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए
4. किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही हो महिला
5. महिला की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए.

महिला समृद्धि योजना का पैसा कब आएगा?

महिला समृद्धि योजना से कोई महिला जुड़ती है तो हर महीने 2500 रुपये सरकार उनके खाते में ट्रांसफर करेगी. हालांकि, अभी ये नहीं बताया गया है कि इस योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को कब से हर माह पैसे मिलेंगे, लेकिन बजट के दौरान सरकार महिलाओं को तारीख बता सकती है.

खिलाड़ी नहीं नीता अंबानी ने ‘हीरा’ खरीदा है, गेंद से बल्लेबाज छलनी, तो संस्कार से पब्लिक का दिल, देखें Video

महिला समृद्धि योजना के लिए चाहिए ये दस्तावेज

यदि कोई इस योजना के लिए पात्र महिला  हैं तो आवेदन के वक्त दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र उसके पास होना चाहिए. यदि महिला के पास ये दस्तावेज नहीं हैं या एक भी दस्तावेज कम है तो उसका आवेदन अटक सकता है.

किन महिलाओं को नहीं मिल पाएगा योजना का लाभ

यदि महिला आर्थिक रूप से सक्षम हैं. टैक्स भरती हैं. सरकारी नौकरी है या परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है, तो उसे योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version