Mahila Samridhi Yojana : 8 मार्च को किन महिलाओं के खाते में आएंगे 2,500 रुपये?

Mahila Samridhi Yojana : महिलाओं को दिल्ली सरकार की 2,500 रुपये की मासिक सहायता योजना आठ मार्च से शुरू हो सकती है.

By Amitabh Kumar | March 7, 2025 9:56 AM
an image

Mahila Samridhi Yojana : दिल्ली में बीजेपी सरकार की महिला समृद्धि योजना आठ मार्च से शुरू होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि 21-60 वर्ष आयु वर्ग की वे महिलाएं जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है, उन्हें योजना प्रस्ताव के तहत 2,500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी. योजना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के मुख्य सचिव की उपस्थिति में एक बैठक में पात्रता पर चर्चा की गई. यह योजना विधानसभा चुनाव में बीजेपी का एक प्रमुख चुनावी वादा था.

अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला समृद्धि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र महिलाओं की आय सीमा 2.5 लाख रुपये होगी. हमने योजना का मसौदा तैयार कर लिया है, जिसे मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में पेश किया जाएगा.’’ उन्होंने बताया कि मसौदा स्वीकृत होने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

कुछ महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता आठ मार्च के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. यहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रदान करने की योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कुछ लाभार्थियों को प्रतीकात्मक भुगतान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आठ मार्च को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने हाल ही में कहा था कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आठ मार्च से शुरू होगी.

महिला समृद्धि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

1. आधार कार्ड पहचान सत्यापन के लिए जरूरी है.
2. लाभार्थियों का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए.

3. महिला के पास बैंक अकाउंट नहीं है, तो जल्द से जल्द उन्हें खुलवाने की जरूरत  होगी.4. आय प्रमाण पत्र जरूरी है.
5. राशन कार्ड भी पात्रता सत्यापन में मदद कर सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version