Mahila Samridhi Yojana : आ गई तारीख, इस दिन से करें 2,500 रुपये के लिए रजिस्ट्रेशन

Mahila Samridhi Yojana : 'महिला समृद्धि योजना' के लिए रजिस्ट्रेशन कब से होगा? इस सवाल का जवाब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दे दिया है.

By Amitabh Kumar | March 3, 2025 11:11 AM
an image

Mahila Samridhi Yojana : दिल्ली की बीजेपी सरकार महिलाओं को 2,500 रुपये हर महीने देने की योजना पर काम शुरू करने जा रही है. इस योजना का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है. योजना आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए सरकार लेकर आ रही है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होगी. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की ओर से यह जानकारी शेयर की गई है.

महिला समृद्धि योजना के लिए कब से रजिस्ट्रेशन?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में महिलाओं को आर्थिक मदद देने का वादा किया गया था. इस योजना का नाम ‘महिला समृद्धि योजना’ रखा गया है. इसमें महिलाओं को 2,500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सरकार देगी. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू हो जाएगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?

महिला समृद्धि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

1. आधार कार्ड पहचान सत्यापन के लिए जरूरी है. लाभार्थियों का बैंक अकाउंट भी आधार से लिंक होना जरूरी है.
2. 2,500 रुपये सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. यदि किसी महिला के पास बैंक अकाउंट नहीं है, तो जल्द से जल्द उन्हें खुलवाने की जरूरत  होगी.
3. आय प्रमाण पत्र जरूरी है. योजना के लिए यह साबित करना जरूरी है कि महिला गरीब परिवार से आती है.
4. राशन कार्ड भी पात्रता सत्यापन में मदद कर सकता है. इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि लाभार्थी गरीब परिवार से संबंध रखता है.

महिला समृद्धि योजना का लाभ केवल पात्र महिलाओं को

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नियम और शर्तों को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. योजना की शुरुआत से पहले सभी संबंधित दस्तावेजों की जांच की जाएगी. केवल पात्र लोगों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा. प्रक्रिया में स्थानीय प्रशासन, बैंक और आधार ऑथॉरिटी की मदद ली जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version