Malvia Nagar Assembly Result 2025: सोमनाथ भारती की बड़ी हार, बीजेपी ने जीता मालवीय नगर
Malviya Nagar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: मालवीय नगर सीट आप के दिग्गज नेता सोमनाथ भारती हार गए हैं. मालवीय नगर में भगवा लहरा रहा है. बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने सोमनाथ भारती को हरा दिया है. उन्होंने आप नेता और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोमनाथ भारती दो हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है.
By Ayush Raj Dwivedi | February 8, 2025 6:19 PM
Malvia Nagar Assembly Result 2025: मालवीय नगर सीट आप के दिग्गज नेता सोमनाथ भारती हार गए हैं. मालवीय नगर में भगवा लहरा रहा है. बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने सोमनाथ भारती को हरा दिया है. उन्होंने आप नेता और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोमनाथ भारती दो हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. सोमनाथ भारती को चुनाव में 37433 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय को 39564 वोट मिले. वहीं इस सीट से कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई है. कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र कुमार को 6770 वोट मिले हैं.
2025 में इन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
उम्मीदवार
पार्टी
वोट
सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी
हारे
सतीश उपाध्याय
भारतीय जनता पार्टी
जीते
जितेंद्र कुमार
कांग्रेस पार्टी
हारे
भूपेन्द्र चौरसिया
युवा भारत राष्ट्र सेवा पार्टी
हारे
मेघनाद एस
निर्दलीय
हारे
चरणजीत कौर
बहुजन समाज पार्टी
हारे
2020 में किसे मिल कितना वोट
उम्मीदवार
पार्टी
वोट
सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी
52,043
शैलेन्द्र सिंह
बीजेपी
33,899
नीतू वर्मा
कांग्रेस
2,856
नोटा
नोटा
549
ज्ञान चंद गौतम
बसपा
229
मोबिन अली
एसएचएस
115
कब तक कौन-कौन रहा है विधायक
विधायक
पार्टी
साल
सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी
2020
सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी
2015
सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी
2013
किरन वालिया
कांग्रेस
2008
नसीब सिंह
कांग्रेस
2003
योगेंद्र शास्त्री
कांग्रेस
1998
मदन लाल
बीजेपी
1993
मालवीय नगर सीट से बीजेपी ने आखिरी बार साल 1993 में जीत दर्ज की थी. यह सीट दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आती है और इस सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ी थी और हार का सामना करना पड़ा था. यह दिल्ली का पॉश इलाका माना जाता है और इसमे साकेत, हौज खास जैसे इलाके आते हैं. इस सीट पर इस बार कडा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकें हैं.