Mangol Puri Assembly Election Result 2025: मंगोल पुरी में खिला कमल, 6 हजार से ज्यादा वोटों से जीती बीजेपी

Mangol Puri Vidhan Sabha Chunav Result 2025 : मंगोल पुरी में कमल खिल गया है. बीजेपी ने यहां से बड़ी जीत दर्ज की है. पार्टी प्रत्याशी राम कुमार चौहान ने 6255 वोटों से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को हरा दिया है. बीजेपी उम्मीदवार राज कुमार चौहान को कुल 62007 वोट मिले.

By Amitabh Kumar | February 8, 2025 3:20 PM
an image

Mangol Puri Assembly Election Result 2025: मंगोल पुरी में कमल खिल गया है. बीजेपी ने यहां से बड़ी जीत दर्ज की है. पार्टी प्रत्याशी राम कुमार चौहान ने 6255 वोटों से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को हरा दिया है. बीजेपी उम्मीदवार राज कुमार चौहान को कुल 62007 वोट मिले. वहीं, आप प्रत्याशी धर्म रक्षक उर्फ ​​राकेश जाटव को 55752 वोट मिले.

मंगोल पुरी सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवार पार्टी वोट
धर्म रक्षक उर्फ ​​राकेश जाटवआपहारे
राज कुमार चौहानबीजेपीजीते
हनुमान सहाय उर्फ ​​हनुमान चौहानकांग्रेसहारे
मुकेश कुमार Bahujan Samaj Partyहारे
खिलखिलाकरBahujan Shoshit Samaj Sangharsh Samta Partyहारे
जय भगवान Independentहारे

मंगोल पुरी विधानसभा चुनाव परिणाम 2020

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में मंगोल पुरी सीट से आप की राखी बिड़ला ने 74,154 वोटों के साथ सीट जीती थी. बीजेपी के उम्मीदवार करम सिंह कर्मा को 44,038 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश लिलोठिया को 4,073 वोट मिले थे.

मंगोल पुरी विधानसभा चुनाव परिणाम 2015

2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी मंगोल पुरी सीट से आप की राखी बिड़ला 60,534 वोट हासिल करके विजयी हुई थीं. इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार राज कुमार चौहान को 37,835 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के उम्मीदवार सुरजीत कुमार को 27,889 वोट मिले थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version