Manish Sisodia Arrested: CBI ने सिसोदिया को किया गिरफ्तार, आप ने बताया ‘काला दिन’, BJP ने कहा, ‘जेल जाना होगा’
Manish Sisodia Arrested: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
By Aditya kumar | February 26, 2023 8:26 PM
Manish Sisodia Arrested: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सिसोदिया दूसरे दौर की पूछताछ के लिए सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में कई सवाल जवाब उनसे पूछे गए है. सीबीआई ने उन्हें घोटाला के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मनीष सिसोदिया की कल कोर्ट में पेशी होनी है.
Delhi | Rapid Action Force (RAF) deployed outside the CBI headquarters after Deputy CM Manish Sisodia was arrested in connection with liquor policy case. pic.twitter.com/BT7D17aySX
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारियों ने आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, दिनेश अरोड़ा और अन्य आरोपियों के साथ उनके कथित संबंधों और कई फोन से संदेशों के आदान-प्रदान के विवरण सहित अन्य मुद्दों पर मंत्री से पूछताछ की. सीबीआई जांचकर्ता सिसोदिया के जवाब से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गिरफ्तार किया गया. सीबीआई कार्यालय रवाना होने से पहले सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.
गिरफ़्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की पराकाष्ठा है. वहीं, राघव चड्डा ने भी कहा है कि जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी को केजरीवल और सिसोदिया से डर लगता है यह उसी का परिणाम है. वहीं, बीजेपी ने कहा है कि अगर घोटाला किया है तो जेल जाना होगा. वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष बेक़सूर हैं. उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा.
मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे।
इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।