आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हो चुके हैं. रिहाई के अगले दिन यानी पहली सुबह वह क्या कर रहे हैं? यदि ये सवाल आपके मन में हैं तो आइए आपको बताते हैं इस सवाल का जवाब…दरअसल, रिहाई के एक दिन बाद शनिवार को अपनी पत्नी के साथ सुबह की चाय पीते हुए नजर आए. चाय पीते हुए सिसोदिया ने एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया.
तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इसका कैप्शन लिखा-17 महीने बाद एक आजाद सुबह की पहली चाय…सिसोदिया कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में लगभग 17 महीने से जेल में थे. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत दे दी, जिसके बाद यह उनका सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट है.
आज़ादी की सुबह की पहली चाय….. 17 महीने बाद!
— Manish Sisodia (@msisodia) August 10, 2024
वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है।
वह आज़ादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में साँस लेने के लिए दी है। pic.twitter.com/rPxmlI0SWF
क्या लिखा मनीष सिसोदिया ने
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा कि आजाद सुबह की पहली चाय… …17 महीने बाद. वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है. उन्होंने लिखा कि वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है.
Read Also : Manish Sisodia Bail : 17 महीने कौन लौटाएगा? मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने की खबर सुनकर रो पड़ीं आतिशी
#WATCH | Delhi: AAP leader and former Deputy CM Manish Sisodia offers prayers at Hanuman Mandir in Connaught Place
— ANI (@ANI) August 10, 2024
He was released on bail from Tihar Jail yesterday after 17 months in the Delhi Excise Policy case. pic.twitter.com/IdSWU4i3fr
कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया
पत्नी के साथ चाय पीने के बाद आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूजा-अर्चना करने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. यहां मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने गले लगाकर अपने नेता का स्वागत किया. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और आम आदमी को सुविधाएं देने की जो लड़ाई शुरू हुई है, हम उसे आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगे. इसके बाद हम राजघाट जाएंगे और फिर पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि हम टूटेंगे नहीं और एक साथ मजबूती से लड़ेंगे…जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी हमारे बीच होंगे.
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, "…The fight that has started under the leadership of Arvind Kejriwal for education, health, electricity, water and to provide facilities to the common man, we will take a pledge to take that forward. After this, we will go to Rajghat… pic.twitter.com/Byw6xZZYY5
— ANI (@ANI) August 10, 2024
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार