Nangloi Jat Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा की नांगलोई सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मनोज कुमार शौकीन ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने आप कैंडिडेट रघुविंदर शौकीन को 26251 वोटों से पटकनी दी है. मनोज कुमार शौकीन के खाते में 75272 वोट पड़े हैं. वहीं रघुविंदर की झोली में 49021 वोट आए हैं. दोनों के बीच नांगलोई जाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. पिछली बार यह सीट आम आदमी पार्टी (आप) के खाते में गई थी. इस बार भी पार्टी ने अपने विधायक रघुविंदर शौकीन को चुनावी मैदान में उतारा है.
संबंधित खबर
और खबरें