Nangloi Jat Assembly Election Result 2025: बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार शौकीन की शानदार जीत, आप के रघुविंदर को 26000+ वोटों से हराया

Nangloi Jat Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा की नांगलोई जाट सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. इस सीट से मनोज कुमार शौकीन ने आप कैंडिडेट रघुविंदर शौकीन को 26251 वोटों से मात दी है. नांगलोई जाट में इस बार रोचक मुकाबला देखने को मिला. 2020 में आम आदमी पार्टी (आप) ने यह सीट जीती थी.

By Amitabh Kumar | February 8, 2025 3:42 PM
an image

Nangloi Jat Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा की नांगलोई सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मनोज कुमार शौकीन ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने आप कैंडिडेट रघुविंदर शौकीन को 26251 वोटों से पटकनी दी है. मनोज कुमार शौकीन के खाते में 75272 वोट पड़े हैं. वहीं रघुविंदर की झोली में 49021 वोट आए हैं. दोनों के बीच नांगलोई जाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. पिछली बार यह सीट आम आदमी पार्टी (आप) के खाते में गई थी. इस बार भी पार्टी ने अपने विधायक रघुविंदर शौकीन को चुनावी मैदान में उतारा है.

नांगलोई जाट सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवार पार्टी वोट
रघुविंदर शौकीनआप48907
मनोज कुमार शौकीनबीजेपी75272 (जीते)
रोहित चौधरीकांग्रेस31918 
मुकेश कुमार Bahujan Samaj Party792
कंचन शर्मा Rashtriya Manav Party162
महेंद्र सिंह राठौरRashtriya Lok Sevak Party152
यतेन्द्र शर्माAzad Adhikar Sena389
राम सजीवनPeoples Party of India (Democratic)204
दिलीप कुमार शर्माIndependent373

नांगलोई जाट विधानसभा चुनाव 2020

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में नांगलोई जाट सीट पर आप के रघुविंदर शौकीन ने 74,444 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. बीजेपी की सुमन लता को 62,820 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मंदीप सिंह को 9,761 वोट मिले थे.

नांगलोई जाट विधानसभा चुनाव 2015

2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में नांगलोई जाट सीट पर आप के रघुविंदर शौकीन 83,259 वोट पाकर विजयी हुए थे. बीजेपी के मनोज कुमार शौकीन को 46,235 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के डॉ. बिजेंद्र सिंह को 15,756 वोट मिले थे.

‘नांगलोई’ कहां स्थित है?

आम तौर पर ‘नांगलोई’ के नाम से जाना जाने वाला यह क्षेत्र केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के पश्चिमी जिले में स्थित है. यह पश्चिम विहार, दिल्ली आउटर रिंग रोड और नजफगढ़ से घिरा हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version