Coronavirus Lockdown : 14 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन ? केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम के फैसले को सही बता दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ तीसरी बार बैठक की. सुबह 11 बजे से शुरू हुई यह बैठक लगभग 4 घटे चली. बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल साइट पर लॉकडाउन बढ़ने की जानकारी देते हुए लिखा, प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लेकर बिल्कुल सही किया है. आज कोरोना मामले में भारत की स्थिति दूसरे विकसित देशों से बेहतर है क्योंकि हमने लॉकडाउन का फैसला बहुत जल्दी ले लिया. अगर आज लॉकडाउन हटा दिया जाए तो हमने जो अबतक हासिल किया है सब खत्म हो जायेगा.

By PankajKumar Pathak | April 11, 2020 4:26 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ तीसरी बार बैठक की. सुबह 11 बजे से शुरू हुई यह बैठक लगभग 4 घटे चली. बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल साइट पर लॉकडाउन बढ़ने की जानकारी देते हुए लिखा, प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लेकर बिल्कुल सही किया है. आज कोरोना मामले में भारत की स्थिति दूसरे विकसित देशों से बेहतर है क्योंकि हमने लॉकडाउन का फैसला बहुत जल्दी ले लिया. अगर आज लॉकडाउन हटा दिया जाए तो हमने जो अबतक हासिल किया है सब खत्म हो जायेगा.

हालांकि अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में यह स्पष्ट नहीं किया कि लॉकडाउन की अवधि कितनी होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से बातचीत करते हुए कहा, 24 घंटे उपलब्ध हूं, कोई भी मुख्यमंत्री कभी भी मुझे सुझाव दे सकता है. राज्यों द्वारा दिये गये सुझाव पर गौर किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले भी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी.

20 मार्च और 2 अप्रैल को भी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य कोरोना से कैसे लड़ सकता है कहां किन सुविधाओं की जरूरत है. इस पर चर्चा हुई थी. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है और सीधे संकेत मिल चुके हैं कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ायी जायेगी. अभी तक 9 राज्य केंद्र से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग कर चुके हैं.

कॉन्फ्रेंसिंग में अमरिंदर सिंह (पंजाब), ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल), उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र), योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), मनोहर लाल खट्‌टर (हरियाणा), के चंद्रशेखर राव (तेलंगाना) और नीतीश कुमार (बिहार) समेत दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. पंजाब, महाराष्ट्र , तेलंगाना और दिल्ली समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी.

भारत में Coronavirus महामारी ने रफ्तार पकड़ी है देशभर में अब तक इस वायरस से 239 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस बीमारी से संक्रमितों की संख्या 7400 के पार हो गयी है. लेकिन इस सबके बीच अच्छी खबर यह है कि अब तक इस बीमारी से 515 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. कोरोना से सबसे अधिक मौत इटली में हुई है. इटली में अब तक 18000 लोग मारे जा चुके हैं. इटली के बाद दूसरा स्थान अमेरिका का है, जहां एक हफ्ते में तकरीबन 10000 लोगों की मौत हो गयी है. दुनियाभर के 213 देशों में फैल चुके इस वायरस से अब तक करीब 16 लाख लोग संक्रमित हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version