Patparganj Assembly Election Result 2025: अवध ओझा की करारी हार, बीजेपी के रवि नेगी ने 28000+ वोटों से दी मात
Patparganj Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा की पटपड़गंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि नेगी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने आप उम्मीदवार और फेमस यूट्यूबर अवध ओझा को करारी मात दी है. रवि नेगी ने अवध ओझा को 28072 वोटों से पटकनी दी है.
By Aman Kumar Pandey | February 8, 2025 2:19 PM
Patparganj Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा की पटपड़गंज सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी उम्मीदवार रवि नेगी ने करीब 28072 वोटों से आप कैंडिडेट अवध ओझा को मात दी है. रवि नेगी के खाते में 74060 वोट और अवध ओझा की झोली में 45988 वोट प्राप्त हुए हैं. पटपड़गंज विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनाव से आम आदमी पार्टी का कब्जा है. इस सीट से आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लगातार 3 बार जीत दर्ज की है. इस बार आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने रविंदर सिंह नेगी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने यहां से अनिल कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है.