Patparganj Assembly Election Result 2025: अवध ओझा की करारी हार, बीजेपी के रवि नेगी ने 28000+ वोटों से दी मात 

Patparganj Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा की पटपड़गंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि नेगी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने आप उम्मीदवार और फेमस यूट्यूबर अवध ओझा को करारी मात दी है. रवि नेगी ने अवध ओझा को 28072 वोटों से पटकनी दी है.

By Aman Kumar Pandey | February 8, 2025 2:19 PM
an image

Patparganj Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा की पटपड़गंज सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी उम्मीदवार रवि नेगी ने करीब 28072 वोटों से आप कैंडिडेट अवध ओझा को मात दी है. रवि नेगी के खाते में 74060 वोट और अवध ओझा की झोली में 45988 वोट प्राप्त हुए हैं. पटपड़गंज विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनाव से आम आदमी पार्टी का कब्जा है. इस सीट से आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लगातार 3 बार जीत दर्ज की है. इस बार आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने रविंदर सिंह नेगी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने यहां से अनिल कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है.

पटपड़गंज सीट से रहे विधायकों की सूची

विधायकपार्टीसाल
मनीष सिसोदियाआम आदमी पार्टी 2020
मनीष सिसोदियाआम आदमी पार्टी 2015
मनीष सिसोदियाआम आदमी पार्टी 2013
अनिल कुमारकांग्रेस पार्टी2008
अंजलि रायकांग्रेस पार्टी2003
अंजलि रायकांग्रेस पार्टी1998
सतीश चंद्र खंडेवालबीजेपी1993

पटपड़गंज से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवारपार्टी
अनिल कुमारकांग्रेस
अवध ओझाआम आदमी पार्टी
ओम शंकर पांडेयबसपा
रविंदर सिंह नेगीबीजेपी
गोपाल प्रसाददिल्ली जनता पार्टी
दीपा देवीऐहरा नेशनल पार्टी
प्रकाश चंद्र जोशीभारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता
जगदीश ओझास्वतंत्र
डिब्लू सिंहस्वतंत्र

पटपड़गंज सीट पर कैसा रहा था 2020 का चुनावी नतीजा

उम्मीदवारपार्टीवोट
मनीष सिसोदियाआम आदमी पार्टी70163
रविंदर सिंह नेगीबीजेपी66956
लक्ष्मण रावतकांग्रेस2802
राकेशबसपा676
नोटानोटा529
सुरेन्द्र गुप्ताजनमत पार्टी321
सुरजीत सिंह निर्दलीय215
संजीव भाटीहिंदुस्थान निर्माण दल184
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version