कपिल मिश्रा, पंकज सिंह सहित इन लोगों को मिली दिल्ली कैबिनेट में जगह, देखें लिस्ट
Delhi New Cabinet: दिल्ली कैबिनेट किसको-किसको जगह मिलेगी नाम सामने आ गया है. बीजेपी ने हर वर्ग को साधने का प्रयास किया है. आइए देखते है उन नामों को
By Ayush Raj Dwivedi | February 20, 2025 9:39 AM
Delhi New Cabinet: दिल्ली में आज दोपहर में नई सरकार का शपथग्रहण होने वाला है. बीजेपी ने अभी शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची जारी कर दी है. रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा के साथ-साथ आशीष सूद, कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, और पंकज कुमार सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी मात्रियों की सूची में हर वर्ग को हिस्सेदारी दी है. पूर्वांचल से आने वाले पंकज सिंह और कपिल मिश्रा को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
पूर्वांचल पंजाबी और ब्राह्मण सभी को मिला प्रतिनिधित्व
दिल्ली की सरकार में बीजेपी ने हर वर्ग को साधने का प्रयास किया है. नए मंत्रिमंडल में बिहार से आने वाले पंकज सिंह को रखा गया है. इसके अलावा एक दिल्ली में बड़ा ब्राह्मण चेहरे के तौर पर कपिल मिश्रा को जगह दी गई है साथ ही पंजाबी चेहरे के तौर पर आशीष सूद और मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम शामिल है. बात दें कि आज दोपहर में नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है.
दिल्ली शपथ ग्रहण समारोह | परवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह आज मंत्री पद की शपथ लेंगे। pic.twitter.com/MANRYgcdpv
दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले शपथग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित लगभग 18 राज्यों के एनडीए शासित मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे. हालाकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार आएंगे या नहीं अभी सस्पेंस बना हुआ है. इसके अलावा सभी केंद्रीय मंत्रियों सहित दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम आतिशी और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव को भी निमंत्रण भेजा गया है.