PM Modi in Delhi : पीएम मोदी ने चुनाव से पहले दिल्ली को दी 12,200 करोड़ रुपये की सौगात
PM Modi in Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किया.
By Amitabh Kumar | January 5, 2025 12:10 PM
PM Modi in Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली को बड़ी सौगात दी. उन्होंने एनसीआर में संपर्क बढ़ाने वाले साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया. पीएम ने 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इससे पहले, प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा की. इस दौरान यात्रियों से वे बात करते नजर आए.
कार्यक्रम से पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की जनता को चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए.
Over the last decade, extensive work has been done in boosting metro connectivity, thus strengthening urban transport and enhancing ‘Ease of Living.’#MetroRevolutionInIndiahttps://t.co/zfcr37TyFK
किन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास पीएम मोदी ने किया
प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर के खंड का उद्घाटन किया.
पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो के लिए जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच लगभग 1200 करोड़ रुपये लागत वाले तीन किलोमीटर रेलखंड का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री ने नयी दिल्ली के रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के लिए नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखी जिसका निर्माण लगभग 185 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.
कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा. इससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा. इससे लाभान्वित होने वाले प्रमुख क्षेत्रों में रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली शामिल हैं, जिससे आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच में सुधार होगा. एक बार इस मेट्रो खंड के शुरू होने के बाद दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा को सुविधाजनक बनाया जा सकेगा.
इस साल फरवरी में दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले पीएम मोदी राजधानी को सौगात दे रहे हैं. प्रधानमंत्री ने 3 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजानाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. उन्होंने झुग्गी झोपड़ी के लोगों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया था.