दिल्ली चुनाव में पोस्टर वार जारी, शीशमहल और भ्रष्टाचार पर BJP ने जारी किया Video

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वार खूब देखने को मिल रहा है

By Ayush Raj Dwivedi | January 8, 2025 9:51 PM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ बीजेपी लगातार केजरीवाल के शीशमहल वाले मुद्दे पर आक्रामक है वहीं आम आदमी पार्टी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीजेपी ने आज एक वीडियो जारी करके सिनेमा के एक सीन पर केजरीवाल का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में महाठग और भ्रष्टाचारी बताया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वार जारी

चुनाव से पहले AAP और बीजेपी में पोस्टर वार जारी

आम आदमी पार्टी ने अब से थोड़ी देर पहले एक पोस्टर जारी किया है जिसमें बीजेपी के सीएम पद के लिए हायरिंग का पोस्टर जारी किया है. इस पद के लिए परिवारवादी, अनपढ़ होना अनिवार्य बताया है. साथ ही कुछ खामियों को भी गिनाया है. वहीं बीजेपी ने भी एक वीडियो जारी करके केजरीवाल के शीशमहल पर सवाल उठाया है. बीजेपी ने एक फिल्म के किरदार में केजरीवाल, मनीष सीसोदिया और सतेंद्र जैन को दर्शाया है. बात दें कि पहले भी आप ने बीजेपी के दूल्हा को लेकर सवाल उठाया था और पिछले दिनों रमेश विधुड़ी को लेकर काफी आक्रामक रही है. बीजेपी ने भी AAP को आप-दा के मुद्दे पर खूब घेरने का प्रयास किया. बीजेपी ने आज एक और वीडियो जारी करते हुए केजरीवाल को चुनावी हिंदू करार दिया है. बात दें कि आज ही बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के कई कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में गरमाया ‘वोट घोटाले’ का मुद्दा, AAP ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

यह भी पढ़ें.. One Nation One Election: जेपीसी के मीटिंग में प्रियंका ने पूछे सवाल, सौंपी गई 18,000 पन्नों की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें.. Sheesh Mahal Controversy: संजय सिंह और सौरव भारद्वाज ने पीएम आवास पहुंचने की कोशिश की, बीजेपी ने लगाया आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version