Public Holiday: 12 फरवरी को सभी सरकारी ऑफिस, बैंक और स्कूल रहेंगे बंद, जानें क्या है कारण
Public Holiday: 12 फरवरी को दिल्ली में सभी सरकारी ऑफिस, बैंक, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. इसको लेकर नोटिस जारी कर दी गई है.
By ArbindKumar Mishra | February 10, 2025 9:43 PM
Public Holiday: देश की राष्ट्रीय राजधानी में 12 फरवरी को सभी सरकारी ऑफिस, बैंक, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. इसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने एक आदेश जारी किया है. बताया गया, “दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरु रविदास जयंती के अवसर पर बुधवार, 12 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश घोषित किया है.”
Delhi LG VK Saxena declares Wednesday, the 12th of February, 2025 as a holiday in all government offices, autonomous bodies & public undertakings, under the Government of National Capital Territory of Delhi, on account of Guru Ravidas Jayanti pic.twitter.com/Spgi1eqOBT
फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी ऑफिस, बैंक और स्कूल-कॉलेज
फरवरी महीने में पांच दिन सभी सरकारी ऑफिस, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. अगर दो रविवार को और शामिल कर लिया जाए तो कुल 7 दिन सार्वजनिक अवकाश रहेंगे. एक छुट्टी पार हो चुकी है. दो फरवरी को वसंत पंचमी की छुट्टी थी. 12 फरवरी – गुरु रविदास जयंती 19 फरवरी – शिवाजी महाराज की जयंती 23 फरवरी – स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती 26 फरवरी – महाशिवरात्री
सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार मार्च में कुल 9 दिन सरकारी छुट्टी रहेंगी. जिसमें पांच रविवार भी शामिल हैं. 13 मार्च – होलिका दहन 14 मार्च – होली 28 मार्च- जमात-उल-विदा 30 मार्च – चैत्र शुक्ल/गुड़ी पड़वा 31 मार्च- ईद-उल-फितर