R K Puram Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा की आरके पुरम सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा ने करीब 14453 वोटों आप कैंडिडेट प्रमिला टोकस को करारी मात दी है. दूसरे नंबर पर मौजूद आप उम्मीदवार प्रमिला टोकस को कुल 28807 वोट प्राप्त हुए. बीजेपी उम्मीदवार के खाते में 43260 वोट प्राप्त हुए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरके पुरम सीट चर्चित सीट में शामिल है. यह सीट नई दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आती है. इस विधानसभा में कई बड़े हाई कॉर्पोरेट घरानों के घर भी आते हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है और प्रमिला टोकस यहां से विधायक हैं. इस सीट को आप लगातार जीतते आ रही है. 2015 और 2020 में दोनों ही चुनावों में यहां से प्रमिला टोकस विधायक बनी. 2013 से पहले यहां पर कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस का विधायक रहा है. इस बार बीजेपी ने यहां से अनिल शर्मा को उतारा है वहीं कांग्रेस पार्टी से रवि टोकस मैदान में हैं.
संबंधित खबर
और खबरें