R K Puram Assembly Election Result 2025: बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा जीते, आप कैंडिडेट प्रमिला टोकस को मिली करारी हार

R K Puram Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा की आरके पुरम सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा ने जीत दर्ज कर ली है. अनिल कुमार ने आप कैंडिडेट प्रमिला टोकस को मात दी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरके पुरम सीट चर्चित सीट में शामिल है. यह सीट नई दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आती है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 8, 2025 3:52 PM
an image

R K Puram Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा की आरके पुरम सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा ने करीब 14453 वोटों आप कैंडिडेट प्रमिला टोकस को करारी मात दी है. दूसरे नंबर पर मौजूद आप उम्मीदवार प्रमिला टोकस को कुल 28807 वोट प्राप्त हुए. बीजेपी उम्मीदवार के खाते में 43260 वोट प्राप्त हुए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरके पुरम सीट चर्चित सीट में शामिल है. यह सीट नई दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आती है. इस विधानसभा में कई बड़े हाई कॉर्पोरेट घरानों के घर भी आते हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है और प्रमिला टोकस यहां से विधायक हैं. इस सीट को आप लगातार जीतते आ रही है. 2015 और 2020 में दोनों ही चुनावों में यहां से प्रमिला टोकस विधायक बनी. 2013 से पहले यहां पर कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस का विधायक रहा है. इस बार बीजेपी ने यहां से अनिल शर्मा को उतारा है वहीं कांग्रेस पार्टी से रवि टोकस मैदान में हैं.

साल 2020 में कौन कौन लड़ा था चुनाव(Delhi Election 2025)

2020 विधानसभा में उम्मीदवार
राजनीतिक दल
प्रमिला टोकसआम आदमी पार्टी
अनिल शर्मा भारतीय जनता पार्टी
प्रियंका सिंह कांग्रेस
महिपाल सिंह निर्दलीय
नागेश्वर दासबहुजन समाज पार्टी
मुकेश बीसएनपी
कुमार रतना निर्दलीय

आरके पुरम सीट से अब तक कौन-कौन रहा है विधायक

विधायक पार्टी साल
बरखा सिंह कांग्रेस पार्टी 2008
अनिल शर्मा बीजेपी 2013
प्रमिला टोकस आम आदमी पार्टी 2015
प्रमिला टोकस आम आदमी पार्टी 2020

दिल्ली विधानसभा चुनावों में चुनावी गहमागहमी लगातार बढ़ती रही है. 2013 में भाजपा के उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी, जिनके खाते में 28,017 वोट आए थे. हालांकि, 2015 के चुनाव में तस्वीर बदल गई। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार प्रमिला टोकस ने बाजी मारी और 54,645 वोट हासिल किए. इस दौरान अनिल कुमार शर्मा को हार का सामना करना पड़ा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version